‘जया बच्चन की कॉपी है…’ हेमा मालिनी का वायरल वीडियो देख बटा इंटरनेट, एक्ट्रेस… – भारत संपर्क

0
‘जया बच्चन की कॉपी है…’ हेमा मालिनी का वायरल वीडियो देख बटा इंटरनेट, एक्ट्रेस… – भारत संपर्क

Hema Malini News: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता हेमा मालिनी अपनी बातों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हेमा को फैंस ड्रीम गर्ल के नाम से जानते हैं. वो फिल्मों की चकाचौंध भरी दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि हेमा मालिनी की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन से की जा रही है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है किहेमा एक इवेंट में थीं. ये नवरात्रि का इवेंट था जो उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया था. इस इवेंट से ये वीडियो सामने आया जिसे देखने के बाद फैंस ने हेमा की तुलना जया बच्चन से करनी शुरू कर दी.

‘जया बच्चन की कॉपी’

दरअसल, इस फंक्शन में एक फैन हेमा के साथ एक फोटो लेने की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं, जहां एक्ट्रेस उन्हें इग्नोर करने की कोशिश कर रही हैं. पूरे वीडियो में ऐसा दो तीन बार होता है, जहां हेमा की फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करती है, लेकिन वो उसपर ध्यान नहीं देतीं और वो इग्नोर कर देती हैं. वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ वैसे ही फैंस ने हेमा मालिनी के वीडियो को जया बच्चन की कॉपी बोलना शुरू कर दिया.

प्राइवेसी का इश्यू

कई सोशल मीडिया यूजर्स इस बात को प्वाइंट आउट कर रहे हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स अलग-अलग बात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हेमा मालिनी क्यों पब्लिक इन्वाइट लेती हैं, जब उन्हें फैंस के साथ फोटो खिंचवाने में दिक्कत होती है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो जया बच्चन की कॉपी है. वहीं कई यूजर्स ने स्टार्स की प्राइवेसी और लोगों के ऐसे फोटो खिंचवाने के विषय में भी बात की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MPESB MP Police Bharti: मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन…| ‘जया बच्चन की कॉपी है…’ हेमा मालिनी का वायरल वीडियो देख बटा इंटरनेट, एक्ट्रेस… – भारत संपर्क| देवरानी-जेठानी की सांप के काटने से मौत, 4 दिन में दोनों को डसा; गांव में डर… – भारत संपर्क| बिहार सरकार की बड़ी सौगात, केंद्र की तर्ज पर राज्य कर्मियों को भी मिलेगा…| IND-A vs AUS-A: पाकिस्तान के खिलाफ जिताया, अब ऑस्ट्रेलिया के सामने बचाया, त… – भारत संपर्क