कुसुम पटेल का निधन, फोटोग्राफर सोहन लाल पटेल की धर्मपत्नी थी – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। रायगढ़ के प्रख्यात फोटोग्राफर सोहनलाल पटेल की धर्मपत्नी कुसुम पटेल का ईलाज के दौरान दु:खद निधन हो गया। वे 38 वर्ष की थी। श्रीमती पटेल अपने पीछे 8 साल की बेटी और 17 साल के बेटे को रोता बिलखता छोड़ गयी। सूर्या विहार में रहने वाले फोटोग्राफर सोहनलाल पटेल पर अचानक आयी इस आपदा से उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया गया कि रायगढ़ के निजी हॉस्पिटल में बच्चादानी के आपरेशन के दौरान स्थिति गंभीर हो गयी कुछ ही घंटों बाद उनका निधन हो गया। सोहनलाल के इस दुख की घड़ी में वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने कहा कि बहुत ही कम उम्र में उनकी धर्मपत्नी का चले जाना उनपर बहुत बड़ा आघात है इस दुख की पीड़ा में वे उनके साथ खड़े हैं उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।