*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता से जुरूडांड़ गणेश विसर्जन हादसे के…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। गणेश विसर्जन के दौरान हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मृत चार व्यक्तियों एवं 24 घायलों के परिजनों को मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी के निर्देश पर त्वरित राहत और मुआवजा राशि का भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल, जनसरोकारों के प्रति समर्पण और प्रशासनिक तत्परता के चलते मृतक परिवारों को ₹5 लाख रुपये प्रति परिवार तथा घायलों को ₹50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कुल ₹32 लाख रुपये की राशि आज जूरूडाड पहुँचकर पात्र पीड़ित परिवारों को घर-घर जाकर वितरित की गई, जो सरकार की जवाबदेही और मानवीय दृष्टिकोण का जीवंत उदाहरण है। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री मुकेश शर्मा जी, जनपद उपाध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता जी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रभात सीदाम जी, मंडल अध्यक्ष श्री हरिश आरीक जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री बंधर यादव जी, तहसीलदार श्री महेश्वर उईके, नायब तहसीलदार श्री मिश्रा सहित तहसील स्टाफ एवं बड़ी संख्या में पीड़ित परिवारजन उपस्थित रहे।
जनता की सेवा करने वाली संवेदनशील सरकार
जनपद पंचायत बगीचा के उपाध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने कहा कि यह सहायता राशि सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि एक संदेश हैकृ कि जब जनता संकट में हो, तब भाजपा की सरकार मौन नहीं, मैदान में उतरती है। मुख्यमंत्री जी की यह तत्परता कांग्रेस की वर्षों की सुस्त कार्यशैली पर करारा जवाब है। जिला महामंत्री मुकेश शर्मा जी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय जी ने यह दिखा दिया है कि भाजपा की सरकार घोषणाओं से नहीं, कार्यों से चलती है। इतने कम समय में राहत वितरण कर सरकार ने नई परिभाषा लिखी है।