Guess Who: बॉलीवुड के इन 2 दिग्गजों के पास है 20 हजार करोड़ की संपत्ति, अमीरी का… – भारत संपर्क


कौन हैं ये स्टार्स?
Guess Who: बॉलीवुड स्टार्स सिर्फ अपनी एक्टिंग और फिल्मों को लेकर ही नहीं, बल्कि वो अपनी हर छोटी-बड़ी चीजों को लेकर भी सुर्खियों में आ जाते हैं. कभी वो अपनी फैमिली के कारण सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं, तो कभी अपनी शादी, अफेयर्स, तलाक और ब्रेकअप से भी लोगों के बीच छाए रहते हैं. जबकि अक्सर ही फिल्मी सितारों की रईसी भी फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती है. ऐसे में हम आपके लिए सवाल लेकर आए हैं कि क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के दो सबसे अमीर कलाकार कौन हैं?
इन दोनों स्टार्स की संपत्ति मिला ली जाए तो वो 20 हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर जाती है. इनमें एक एक्टर और एक एक्ट्रेस शामिल है. दोनों ही बॉलीवुड का बड़ा नाम है. खास बात ये है कि संपत्ति के मामले में इनके आस-पास दूर-दूर तक कोई दूसरे कलाकार मौजूद नहीं है. आमिर खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स भी इनका अमीरी के मामले में मुकाबला नहीं कर सकते हैं. ये दोनों कलाकार हैं शाहरुख खान और जूही चावला.
शाहरुख की नेटवर्थ 12 हजार करोड़ के पार
शाहरुख खान हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बने हैं. उन्होंने न सिर्फ अमीरी के मामले में बॉलीवुड और भारत के सभी कलाकारों को पछाड़ दिया है, बल्कि दुनिया का कोई भी एक्टर रईसी में उनसे आगे नहीं हैं. 1 अक्टूबर को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी की गई है. इसके मुताबिक शाहरुख खान की कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर (12,490 करोड़ रुपये) है.
जूही चावला की नेटवर्थ 7500 करोड़ के पार
जूही चावला पहले से ही भारत की सबसे मशहूर एक्ट्रेस थीं, वहीं अब उन्होंने अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है. 90 के दशक में कई बेहतरीन फिल्मों से फैंस का दिल जीतने वाली जूही चावला की कुल संपत्ति 7,790 करोड़ रुपये है. शाहरुख और जूही की नेटवर्थ मिलाने पर ये आंकड़ा 20 हजार 280 करोड़ हो जाता है.
सलमान-आमिर की नेटवर्थ
सलमान खान भी बॉलीवुड के टॉप रईस एक्टर्स में शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता की कुल संपत्ति 2900 करोड़ रुपये है. वहीं ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर आमिर खान की नेटवर्थ की बात करें तो वो 1862 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.