उरगा-कुसमुंडा नई रेल लाइन से होगा माल परिवहन, 12.637…- भारत संपर्क

0

उरगा-कुसमुंडा नई रेल लाइन से होगा माल परिवहन, 12.637 किलोमीटर लंबी नई विद्युतीकृत ब्रॉडगेज रेल लाइन का निर्माण पूर्ण

कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत उरगा से कुसमुंडा तक 12.637 किलोमीटर लंबी नई विद्युतीकृत ब्रॉडगेज रेल लाइन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है । यह रेल खंड छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेल कॉरिडोर (गेवरा रोड-पेन्ड्रा रोड) नई रेल परियोजना का महत्वपूर्ण अंग है। इस नई रेल लाइन के शुरू होने से क्षेत्र में माल यातायात की क्षमता और सुगमता में वृद्धि होगी और उद्योगों एवं कोयला उत्पादन क्षेत्रों को निर्बाध परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी । अब गाड़ियाँ उरगा से सीधे कुसमुंडा तक चल सकेंगी, जिससे कोरबा स्टेशन में भीड़-भाड़ में कमी आएगी। उच्च स्तरीय समिति द्वारा इस नवनिर्मित रेल खंड का निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी सम्मिलित हुए। समिति द्वारा जारी ज्वाइंट सेफ्टी सर्टिफिकेट में यह प्रमाणित किया गया कि यह खंड माल यातायात परिचालन के लिए पूर्णत: सुरक्षित है। रेलवे अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक प्रावधानों के अनुपालन के पश्चात, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा 30 सितम्बर को इस खंड को माल यातायात परिचालन हेतु अधिकृत किया गया।
बॉक्स
110 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाई जाएगी रफ्तार
इस रेल लाइन पर प्रारंभिक अधिकतम गति सीमा 30 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है, जिसे चरणबद्ध रूप से 75 किमी प्रति घंटा तथा बाद में 110 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाया जाएगा।इस नवनिर्मित रेल लाइन के शुरू होने से छत्तीसगढ़ राज्य के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी, खनिज संपदा का परिवहन तेज़ एवं सुगम होगा और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: पार्लर में कबाड़ बेचने वाली बच्ची का हुआ ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, VIDEO देख भावुक…| Raigarh: आर .एल. हॉस्पिटल में 5 अक्टूबर को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गौनियाल रहेंगे… – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSIR NET 2025 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए जल्द करें आवेदन, नजदीक है…| जापान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता – भारत संपर्क| Guess Who: बॉलीवुड के इन 2 दिग्गजों के पास है 20 हजार करोड़ की संपत्ति, अमीरी का… – भारत संपर्क