CSIR NET 2025 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए जल्द करें आवेदन, नजदीक है…

0
CSIR NET 2025 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए जल्द करें आवेदन, नजदीक है…
CSIR NET 2025 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए जल्द करें आवेदन, नजदीक है लास्ट डेट, जानें कब होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा.
Image Credit source: freepik

CSIR NET 2025 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर 24 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर है. आइए जानते हैं कि परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा.

आवेदन करने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हुई है. इस परीक्षा का आयोजन साइंस सब्जेक्ट के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता और पीएचडी में दाखिले के लिए साल में दो बार किया जाता है. पहला सेशन जून और दूसरा दिसंबर में आयोजित किया जाता है.

CSIR NET 2025 Application Fee: कितनी है एप्लीकेशन फीस?

सामान्य श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपए, जनरल- EWS /OBC कैंडिडेट के लिए 600 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के आवेदकों को 325 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा.

CSIR NET 2025 Registration How to Apply: सीएसआईआर नेट के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए Registration टैब पर क्लिक करें.
  • मेल आईडी, फोन नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • डिटेल दर्ज कर एप्लीकेशन फाॅर्म भरें.
  • मांगे गए सभी डाॅक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

CSIR NET 2025 Apply Link अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं.

CSIR NET 2025 Exam Date: कब होगी सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा?

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 दिसंबर सेशन की परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर को किया जाएगा. एग्जाम सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

परीक्षा में पांच विषयों, रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी/वायुमंडलीय/महासागर/ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए एनटीए की ओर से जारी डिटेल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – UPSC का बड़ा फैसला, प्रारंभिक परीक्षा के तुरंत बाद जारी होगी आंसर-की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: पार्लर में कबाड़ बेचने वाली बच्ची का हुआ ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, VIDEO देख भावुक…| Raigarh: आर .एल. हॉस्पिटल में 5 अक्टूबर को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गौनियाल रहेंगे… – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSIR NET 2025 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए जल्द करें आवेदन, नजदीक है…| जापान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता – भारत संपर्क| Guess Who: बॉलीवुड के इन 2 दिग्गजों के पास है 20 हजार करोड़ की संपत्ति, अमीरी का… – भारत संपर्क