कन्नौजिया राठौर समाज के पदाधिकारियों ने डॉ महंत से की…- भारत संपर्क
कन्नौजिया राठौर समाज के पदाधिकारियों ने डॉ महंत से की मुलाकात
कोरबा। केंद्रीय कन्नौजिया राठौर समाज के निर्वाचित पदाधिकारियों ने विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत से सांसद निवास कोरबा में सौजन्य मुलाकात की। डॉ चरण दास महंत विधानसभा सक्ती से विधायक हैं। वही इस नाते पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। समाज के पदाधिकारियों को निर्वाचन के बाद उनसे मुलाकात का अवसर नहीं मिल पाया था। डॉ महंत से मुलाकात के लिए दर्जनों की संख्या में समाज के पदाधिकारी व सदस्य कोरबा पहुंचे हुए थे। काफी देर तक डॉ महंत के साथ समाज जनों की सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर कन्नौजिया राठौर समाज अध्यक्ष हेमचंद राठौर, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष झरना पुरुषोत्तम राठौर, पूर्व जनपद सदस्य अशोक कुमार राठौर खमिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती ऋषि राय बाराद्वार, सुरेश कुमार राठौर, लक्ष्मी प्रसाद राठौर, किरित राम राठौर, तीरथ राम राठौर, भारत लाल साहू निकेत राम राठौर, जोहनलाल राठौर, नंदकिशोर साव, विवेक अग्रवाल बाराद्वार, विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर सरपंच किरारी, हीरा राठौर, प्रमोद राठौर ख, राजू राठौर, जितेंद्र राठौर, राकेश राठौर सहित अन्य उपस्थित रहे।