रायगढ़ में चौंकाने वाली घटना, ननद से विवाद के बीच पत्नी ने काटा पति का गुप्तांग, 7-8… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
रायगढ़ में चौंकाने वाली घटना, ननद से विवाद के बीच पत्नी ने काटा पति का गुप्तांग, 7-8… – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

रायगढ़। रायगढ़ जिला में ये एक पहला मामला सामने आया है जिसमें पत्नी ने अपने पति के गुप्तांग को दांतो से काट लिया है, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस आरोपी महिला को थाना लाकर आगे की कार्रवाई में जूट गई।
दरअसल लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनेकेला में रहने वाला 33 साल का युवक अनिल राठिया राजमिस्त्री का काम करता था,उसकी शादी करीब 13 साल पहले हुई थी और उसके 3 बच्चे हैं,जहां दोपहर तकरीबन 1 बजे उसकी पत्नी बिमला राठिया अपनी ननंद से घरेलू बात को लेकर विवाद कर रही थी, दोनों के बीच झगड़ा बढ़ते देख उसने बीच-बचाव किया।

उस वक्त युवक शराब के नशे में धुत्त था तभी उसकी पत्नी अपने पति के साथ झगड़ने लगी और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया, इसके बाद गुस्से में आकर पत्नी ने दांतो से अपने पति के प्रायवेट पार्ट को काट दिया, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद घर के अन्य सदस्य उसे लैलूंगा अस्पताल लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उसका ईलाज शुरू किया,इससे उसके प्रायवेट पार्ट में 7-8 टांके लगे, ईलाज के बाद पीड़ित लैलूंगा थाना पहुंचा और मामले की शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया, इस मामले की पुष्टि करते हुए लैलूंगा एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, और आरोपी महिला के खिलाफ 296 बीएनस, 115 (2) बीएनएस, 118 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bernard Julien Passes Away: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर की मौत से पसरा सन… – भारत संपर्क| Upcoming Film: रणबीर-विकी की एक और टक्कर! आलिया भट्ट की अगली बड़ी फिल्म में होगी… – भारत संपर्क| CSBC Bihar Constable Vacancy 2025: बिहार कांस्टेबल और जेल वार्डर पदों के लिए आज…| नाक के अंदर अचानक निकल आया दांत, सांस भी नहीं ले पा रहा था मासूम… AIIMS क… – भारत संपर्क| Bihar Elections: बिहार में तावड़े-प्रधान का दो दिन का मंथन, बीजेपी को क्या…