Bernard Julien Passes Away: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर की मौत से पसरा सन… – भारत संपर्क

0
Bernard Julien Passes Away: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर की मौत से पसरा सन… – भारत संपर्क

बर्नार्ड जुलियन का निधन (Photo: Adrian Murrell/Getty Images)
West Indies ex- cricketer died: भारत और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज के बीच एक बुरी खबर आई है. खबर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर बर्नार्ड जुलियन की मौत से जुड़ी है. बर्नार्ड जुलियन का अचानक निधन हो गया. वो 75 साल के थे. बर्नार्ड जुलियन 1975 में क्रिकेट का पहला वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली कैरेबियाई टीम के सदस्य थे. उन्होंने उस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी. बर्नार्ड ने ग्रुप स्टेज पर श्रीलंका के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे जबकि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर से अपने इसी प्रदर्शन को दोहराते हुए उन्होंने 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे. इसके अलावा 1975 वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 गेंदों में 26 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जताया शोक
बर्नार्ड जुलियन के निधन पर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शोक जाहिर किया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि उसकी संवेदनाए बर्नार्ड की फैमिली के साथ है. साथ ही कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट में बर्नार्ड जुलियन के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

बर्नार्ड जुलियन का इंटरनेशनल करियर
बर्नार्ड जुलियन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 24 टेस्ट और 12 वनडे मिलाकर कुल 36 मैच खेले हैं. 24 टेस्ट में उन्होंने 866 रन बनाने के अलावा 50 विकेट लिए हैं. वहीं 12 वनडे में उन्होंने 86 रन बनाए हैं और 18 विकेट अपने नाम किए हैं. बर्नार्ड का इंटरनेशनल डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था. जबकि उन्होंने अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. उनका इंटरनेशनल करियर 4 साल का रहा, जो कि 1973 में शुरू होकर 1977 में खत्म हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: पहले फैंटा फिर अंडा, भिंडी-टमाटर डालकर बनाई ऐसी चीज, देखते ही भड़क गए लोग| Bernard Julien Passes Away: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर की मौत से पसरा सन… – भारत संपर्क| Upcoming Film: रणबीर-विकी की एक और टक्कर! आलिया भट्ट की अगली बड़ी फिल्म में होगी… – भारत संपर्क| CSBC Bihar Constable Vacancy 2025: बिहार कांस्टेबल और जेल वार्डर पदों के लिए आज…| नाक के अंदर अचानक निकल आया दांत, सांस भी नहीं ले पा रहा था मासूम… AIIMS क… – भारत संपर्क