Dhurandhar: 57 दिन पहले ही तैयार धुरंधर बने रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना रह गए पीछे!… – भारत संपर्क

0
Dhurandhar: 57 दिन पहले ही तैयार धुरंधर बने रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना रह गए पीछे!… – भारत संपर्क
Dhurandhar: 57 दिन पहले ही तैयार धुरंधर बने रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना रह गए पीछे! अब 'दिवाली' में होगा असली धमाल

धुरंधर पर क्या अपडेट आया?

Dhurandhar: साल 2025 के बचे हुए महीनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. उनमें से एक है रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, जिसके पहले ही लुक ने सबके होश उड़ा दिए थे. ऐसा इसलिए क्योंकि रणवीर सिंह एकदम बदले हुए अंदाज में दिख रहे हैं. यूं तो कुछ लोगों ने उन्हें ‘पद्मावत’ से भी कनेक्ट किया, जिसमें वो खिलजी बने थे. लंबे-लंबे बालों में धांसू अभिनय कर सबका दिल जीता था. हालांकि, Dhurandhar 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है. जिसमें कई एक्टर्स एक साथ नजर आ रहे हैं. एक ओर संजय दत्त हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी शामिल हैं. इसी बीच फिल्म को लेकर तीन धांसू अपडेट मिल गए हैं.

हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को लेकर जबरदस्त अपडेट सामने आया है. नई रिपोर्ट से जानकारी मिली कि रणवीर सिंह ने 57 दिन पहले ही असली गेम सेट कर दिया है. बेशक फिल्म की रिलीज डेट 5 दिसंबर है, लेकिन मेकर्स ने फिल्म के लिए ऐसा महाप्लान तैयार किया है. जो कई बड़ी फिल्मों पर भारी पड़ सकता है.

‘धुरंधर’ पर 3 धांसू अपडेट आ गए

नई रिपोर्ट से पता लगा कि रणवीर सिंह ने धुरंधर का फाइनल शेड्यूल कंप्लीट कर लिया है. कुछ वक्त पहले ही एक्टर को अक्षय खन्ना के साथ लद्दाख में देखा गया था. जहां एक एक्शन सीक्वेंस और रोमांटिक सीक्वेंस शूट कर रहे थे. दरअसल फिल्म में रणवीर सिंह ऐसे अंदाज में दिखने वाले हैं, जैसे पहले न दिखे हों. एक दिन पहले ही फिल्म का शूट पूरा हो गया है. वहीं, अक्षय खन्ना के पास बस एक दिन का वक्त है. 10 अक्टूबर तक उन्हें भी अपने हिस्से काम काम खत्म कर आगे बढ़ना है. हालांकि, मेकर्स ने असली तैयारी दिवाली के लिए कर रखी है. फिल्म को लेकर क्या जानकारी मिली है?

हाल ही में यह जानकारी भी मिली कि मेकर्स दिवाली में धुरंधर का मार्केटिंग कैंपेन शुरू करने जा रहे हैं. वो फिल्म का फुल फ्लैज्ड प्रमोशन और दिवाली सीजन के लिए स्ट्रेटेजिकल प्लान तैयार कर रहे हैं. यह भी अपडेट सामने आया कि फिल्म का नया पोस्टर, गाना और टीजर भी जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा. रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी के बाद रणवीर सिंह वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक में भी उनकी काफी तारीफ की गई थी. दरअसल यह फिल्म रॉ एजेंट पर बेस्ड है.

फिल्म को किसने किया डायरेक्ट?

दरअसल धुरंधर को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. जो एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म होगी. ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में मेन स्टार्स के अलावा सारा अर्जुन भी हैं. साथ ही राकेश बेदी भी दिखाई देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क| अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क