Happy Karwa Chauth 2025 Wishes in Hindi: पूजा की थाली, कुमकुम से भरी मांग…करवा…


करवा चौथ के लिए शुभकामना संदेश
Happy Karwa Chauth 2025 Wishes in Hindi: करवा चौथ का त्योहार सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि पति- पत्नी के अटूट प्रेम का भी प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म में इसका खास महत्व है. इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. पूरा दिन भूखी-प्यासी रहने के बाद शाम को जब चांद निकलता है तब अपना व्रत खोलती हैं. ये पल पति -पत्नी के लिए बेहद खास होता है. छलनी से चांद को देखकर पति की निहारना अपने आप में ही एक सुकन देता है.
इस दिन महिलाओं को शुभकामनाएं संदेश भी भेजे जाते हैं. अगर आप भी अपनी पत्नी या पति को करवा चौथ की बधाई देना चाहते हैं तो सिर्फ हैप्पी करवा चौथ कहना काफी नहीं है. आज हम आपको करवा चौथ के लिए कुछ शायरी और विशेज बता रहे हैं, जिन्हें भेज आप उन्हें इस खास की शुभकामना दे सकते हैं जो उनके दिल को छू जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Mehendi Designs: करवा चौथ के लिए बैक हैंड मेहंदी डिजाइन, देखते ही सहेली भी करेगी तारीफ
करवा चौथ के लिए शुभकामना संदेश
व्रत रखा है मैंने एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र तुम्हारी, हर जन्म मिले तुम्हारा साथ !!
हैप्पी करवा चौथ !!
चांद की पूजा करके करती हूं मैं बस एक दुआ
लग जाए तुम्हे मेरी भी उम्र, हर गम रहे तुमसे जुदा
हैप्पी करवा चौथ !!
मेहंदी से आपका नाम है लिखवाया
मांग में आपके नाम का सिंदूर सजाया
हर जन्म में मिलें मुझे आप
भगवान से बस यही है मेरी कामना
करवा चौथ की बधाई !!
करवा चौथ का पावन पर्व है आया
पति के नाम का सिंदूर मांग में सजाया
हमेशा करूंगी आपसे इतना ही प्यार
मेरे दिल में आपके लिए है बहुत सम्मान !!
अखंड सुहाग रहे सबका
माथे पर बिंदीया चमकती रहे
हाथों में चूड़ा और पांव में पायल
माता रानी सबका सुहाग सलामत रहे !!
करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोड़ा सा रूप चुराया है !!
करवा चौथ का प्यारा है ये त्योहार
जो लाये अपना साथ खुशियां हजार
दुआ है ये हमारी मनाए ये त्योहार हर बार
सलामत रहे सब का सुहाग !!
सुख-दुख में हम तुम साथ निभाए
मेरी यही दुआ है कि हर जन्म में हम पति-पत्नी ही कहलाएं
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!
पूजा की थाली, कुमकुम से भरी मांग
पिया तू साथ है तो जिंदगी है आसान
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!
आज सही हूं दुल्हन सी मैं
कब तू आएगा पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर
कब गले लगाएगा पिया!!
मेहंदी को लगाई हाथों में
मांग में सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास मेरे
देख चांद भी निकल आया है
हैप्पी करवा चौथ !!
चांद ने भी देखी होगी प्यारी रीत
दुल्हन सी सजी हर सुहागन की प्रीत
पिया की लंबी उम्र की करती हूं कामना
खुशियां ही खुशियां हो हमारे घर में सजना !!
चांद को निहारती है हर सुहागन
पिया के लिए करती है लंबी उम्र की दुआ
करवा चौथ पर सजे हर महिला
पिया का साथ बना रहे हर जन्म !!
सिंदूर में बसा है प्यार
बिंदू, चूड़ी और साजन का इंतजार
करवा चौथ का व्रत है खास
हर जन्म में मिले मुझे आपका साथ
करवा चौथ की शुभकामनाएं !!
न भूख का एहसास,न प्यास की है आस
पति की लंबी उम्र की करती हूं कामना
यही तो है पति-पत्नी के अटूट बंधन का साथ
हैप्पी करवा चौथ !!
चांद की चमक और प्यार की खुशबू से महके हमारी जिंदगी. आपकी लंबी उम्र की दुआ है मेरी. करवा चौथ की शुभकामनाएं. !!
प्रेम, विश्वास और खुशियों से भरा रहे आपका जीवन, आपका सुहार रहे हमेशा अमर. हैप्पी करवा चौथ !!
आप सदा मुस्कुराती रहें और पति का साथ बमेशा बना रहे. करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाई !!
करवा चौथ के इस पावन अवसर पर यही है मेरी दुआ, हमेशा सलामत रहे आपका सुहाग . हैप्पी करवा चौथ !!
करवा चौथ की प्यारी रात को दुल्हन सी सजती है हर सुहागन, पति की लंबी उम्र की करती है कामना. करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाई !!
आप दोनों का प्यार का बंधन यूं ही बना रहे, हर जन्म में आप दोनों का साथ रहे. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं !!
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: साड़ियों से लेकर ज्वेलरी तककरवा चौथ शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये मार्केट