VIDEO: विशालकाय हाथी से भिड़ा गैंडा, फिर जो हुआ…हिम्मत देख आप भी कहेंगे ‘वाह’

0
VIDEO: विशालकाय हाथी से भिड़ा गैंडा, फिर जो हुआ…हिम्मत देख आप भी कहेंगे ‘वाह’
VIDEO: विशालकाय हाथी से भिड़ा गैंडा, फिर जो हुआ...हिम्मत देख आप भी कहेंगे 'वाह'

हाथी और गैंडे की लड़ाई का वीडियो वायरलImage Credit source: X/@Mothematiks

हाथियों को जंगल का जेंटलमैन कहा जाता है, जो बेवजह तो किसी से भी नहीं उलझते, लेकिन अगर कोई उनसे उलझने की कोशिश करे तो फिर वो उसे सबक भी सिखा देते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी और गैंडे की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है. वैसे तो दोनों ही जानवर विशालकाय होते हैं और अपनी-अपनी ताकत और रौब के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जब ये दोनों आमने-सामने आए तो नजारा बिल्कुल ही चौंकाने वाला था.

जंगल में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. कभी शिकार और शिकारी के बीच जबरदस्त जंग होती है तो कभी ताकतवर जानवर आपस में ही भिड़कर हैरान कर देते हैं. अब इस हाथी और गैंडे को ही देख लीजिए. गैंडा जहां पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा था तो हाथी उसे पीछे धकेलने पर लगा हुआ था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि विशालकाय हाथी अपनी सूंड और दांतों के बल पर गैंडे को कैसे डराने की कोशिश करता है. वहीं, गैंडा भी अपनी सींग से हाथी को मारने की कोशिश करता है, लेकिन हाथी की ताकत के आगे वो हार मान लेता है और पीछे हटने को मजबूर हो जाता है. हालांकि फिर भी वो हिम्मत नहीं हारता और अपने नुकीले सींग से हाथी को चुनौती देता दिखाई दिया.

लाखों बार देखा जा चुका वीडियो

इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Mothematiks नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 52 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 लाख 31 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख यूजर्स गैंडे की हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे. कोई कह रहा है कि ‘गैंडा तो सच्चा योद्धा निकला’, तो कोई कह रहा है कि ‘हाथी जैसा विशाल जानवर भी उसकी हिम्मत देखकर हैरान होगा’. वहीं, कई यूजर्स ने ये भी कहा कि हर जानवर की अपनी-अपनी ताकत होती है, जंगल में कोई किसी से कम नहीं है.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहाड़ी कोरवा जनजातियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के नए द्वा – भारत संपर्क न्यूज़ …| नकली पनीर खाने से शरीर में क्या होता है? ऐसे करें पहचान| PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क