स्कूल में नशीली सिरप पी रहा था, 12वीं के छात्र ने टोका तो भड़का… चाकू से … – भारत संपर्क

0
स्कूल में नशीली सिरप पी रहा था, 12वीं के छात्र ने टोका तो भड़का… चाकू से … – भारत संपर्क

शहडोल की घटना.
मध्य प्रदेश के शहडोल से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. नशीली कफ सिरप पीने से टोकना एक छात्र को भारी पड़ गया. 12वीं के छात्र ने जब 11वीं के स्टूडेंट को नशीली कफ सिरप पीते देखा तो बोला- इसे मत पी. बस यही बात 11वीं के छात्र को बुरी लग गई. उसने मौका पाते ही 12वीं के छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ 10 वार किए. इससे 12वीं का छात्र घायल हो गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया. यहां उसका इलाज जारी है.
वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब पीड़ित छात्र कोचिंग क्लास से वापस घर लौट रहा था. मामला जयसिंहनगर थानाक्षेत्र का है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा और अफरा-तफरी फैल गई है.

बीच सड़क छात्र पर बरसाए चाकू
जानकारी के मुताबिक, यहां जनकपुर रोड बायपास स्थित मॉडल स्कूल के पास ये वारदात हुई. जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 12वीं के छात्र और 11वीं के छात्र के बीच बीते दिनों विवाद हुआ था. कक्षा 12वीं के छात्र ने आरोपी छात्र को स्कूल परिसर में कोरेक्स सिरप पीने से मना किया था, जिस पर झगड़ा हो गया, मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, आरोपी छात्र को इतना गुस्सा आ गया कि मौका पाकर उसने कोचिंग से लौटते समय सहपाठी पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी ने दूसरी छात्र पर लगातार कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल छात्र को जयसिंहनगर अस्पताल पहुंचाया.
डॉक्टर ने MLC करने से किया मना
इस घटना के बाद एक और चौंकाने वाला मामला तो तब आया जब घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, और डॉक्टर्स की टीम ने एमएलसी करने से मना कर दिया. यहां तक कि ये तक कह दिया कि अगर दबाव बनाया गया तो वो इस्तीफा दे देंगे. मामला बढ़ने पर पुलिस और अस्पताल प्रशासन आमने-सामने आ गए, इसके बाद तनाव का माहौल बन गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहाड़ी कोरवा जनजातियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के नए द्वा – भारत संपर्क न्यूज़ …| नकली पनीर खाने से शरीर में क्या होता है? ऐसे करें पहचान| PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क