क्या कुत्ता बनेगा रे तू! कछुए ने कर दी हालत खराब, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

0
क्या कुत्ता बनेगा रे तू! कछुए ने कर दी हालत खराब, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी
क्या कुत्ता बनेगा रे तू! कछुए ने कर दी हालत खराब, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

कुत्ते ने कछुए की कर दी हालत खराबImage Credit source: X/@AmazingSights

किसी भी जीव या जानवर को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए, वरना बाद में वहीं जान का दुश्मन बन सकता है. आपने सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियोज में देखा होगा कि छोटे से दिखने वाले हनी बैजर भी बड़े-बड़े शेरों की हालत खराब कर देते हैं, पर इस बार कुछ अलग और मजेदार देखने को मिला है, जिसे देखकर यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी. दरअसल, ये वीडियो एक कुत्ते और कछुए का है, जिसमें कछुए कुत्ते की हालत खराब करता नजर आता है. उसने अपने दांतों से कुत्ते का पैर ही पकड़ लिया है और छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा, जबकि कुत्ता दर्द के मारे चिल्ला रहा होता है.

कुत्तों की एक आदत होती है कि वो हर किसी से बेवजह ही भिड़ जाते हैं और बाद में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कछुए ने कैसे अपने दांतों से कुत्ते का पैर पकड़ा हुआ है. इस दौरान कुत्ता अपना पैर छुड़ाने की खूब कोशिश करता है, लेकिन कछुआ छोड़ने को तैयार ही नहीं होता. कुत्ते ने ये सोचकर उसे काटने की कोशिश की कि वो छोड़ देगा, लेकिन कछुए ने अपना मुंह और पैर दोनों अपने मजबूत कवच के अंदर छिपा लिया. ऐसे में कुत्ता चाहकर भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सका. इस वीडियो को कहां और किसने रिकॉर्ड किया है, ये तो नहीं पता, लेकिन लोग कैमरापर्सन पर जरूर भड़क गए हैं कि उसने कुत्ते की मदद क्यों नहीं की.

वीडियो देख चौंक गए लोग

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AmazingSights नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 81 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने कहा कि ‘कछुए के साथ कभी भी खिलवाड़ न करें’, तो कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को फेक बताया है. वहीं, कई यूजर्स ने वीडियो रिकॉर्ड करने वाले इंसान को जमकर कोसा है. कोई कह रहा है कि कैमरामैन ने आखिर कुत्ते की मदद क्यों नहीं की, तो किसी ने कहा कि कैमरामैन को उसके किए का फल जरूर मिलेगा.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहाड़ी कोरवा जनजातियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के नए द्वा – भारत संपर्क न्यूज़ …| नकली पनीर खाने से शरीर में क्या होता है? ऐसे करें पहचान| PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क