बैल चराने की बात को लेकर युवक ने अधेड़ को लात-घूसों से जमकर पीटा, बेदम पिटाई में टूटा… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
बैल चराने की बात को लेकर युवक ने अधेड़ को लात-घूसों से जमकर पीटा, बेदम पिटाई में टूटा… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। रायगढ़ में बैल चराने की बात को लेकर एक युवक ने अधेड़ ग्रामीण की लात-घुसों से बेदम पिटाई करके दांत तोड़ देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार सुखराम बैगा 56 साल ने कापू थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल दोपहर 12 बजे बैल चराकर वापस आ रहा था।

जब वह अकड़ा सराई के पास पहुंचा ही था कि क्रिंधा निवासी बजरंग बैगा 27 साल, ने मेरे जमीन पर बैल क्यों चरा रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर लात-घुसो से उसकी बेदम पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान अधेड़ ग्रामीण का दांत भी टूट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव करके किसी तरह अधेड़ ग्रामीण को बचाया। बहरहाल सुखराम बैगा की रिपोर्ट के बाद कापू पुलिस बजरंग बैगा के खिलाफ धारा 115(2) 117(2) 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

piyush-final–web-june-24

img_20240128_170406_043-1024×854-11389520230115284175

img_20240128_170417_261-1024×8546406818859018474244-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहाड़ी कोरवा जनजातियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के नए द्वा – भारत संपर्क न्यूज़ …| नकली पनीर खाने से शरीर में क्या होता है? ऐसे करें पहचान| PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क