UPSC क्रैक कर बने IAS, अब लगा 51 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप, जानें कौन हैं…

0
UPSC क्रैक कर बने IAS, अब लगा 51 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप, जानें कौन हैं…
UPSC क्रैक कर बने IAS, अब लगा 51 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप, जानें कौन हैं नागार्जुन गौड़ा

IAS डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा पर घोटाले का आरोप

मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा इस समय विवादों के घेरे में हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक सड़क निर्माण कंपनी को 51 करोड़ रुपये के जुर्माने को घटाकर केवल 4,032 रुपये कर दिया. इस मामले ने सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि, डॉ. गौड़ा ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलतफहमी बताया है और कहा है कि उन्होंने किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं की.

जन्म और करियर की शुरुआत

डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनका जन्म कर्नाटक में हुआ और उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की.

यूपीएससी में 418वीं रैंक हासिल की

डॉक्टर की नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और 2018 में ऑल इंडिया 418वीं रैंक हासिल की. उनकी पत्नी सृष्टि जयंत देशमुख भी आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने उसी परीक्षा में AIR 5 रैंक पाई थी. दोनों की मुलाकात यूपीएससी ट्रेनिंग के दौरान मसूरी में हुई और अप्रैल 2022 में उन्होंने शादी की.

अब एक साथ मध्य प्रदेश में

शादी के बाद डॉ. नागार्जुन गौड़ा ने अपने कैडर को मणिपुर से बदलकर मध्य प्रदेश कर लिया. सितंबर 2025 में इस आईएएस जोड़े की तैनाती एक ही शहर खंडवा में हो गई. सृष्टि जयंत देशमुख का तबादला खंडवा किया गया, जबकि नागार्जुन पहले से ही खंडवा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर कार्यरत हैं.

डॉक्टर की नौकरी के साथ यूपीएससी क्लियर

मेडिकल पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने डॉक्टर की नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी की और प्रशासनिक सेवा में सफलता पाई. इस जोड़े ने मिलकर यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए एथिक्स विषय पर एक किताब भी लिखी है, जो कैंडिडेट्स के बीच लोकप्रिय है. वो एक लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी काफी फेमस हैं.

यह खबर भी पढ़ें रैंक 6 से क्रैक कियाUPSC, IPSके बाद बनीIAS,जानें कौन हैं कोमल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहाड़ी कोरवा जनजातियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के नए द्वा – भारत संपर्क न्यूज़ …| नकली पनीर खाने से शरीर में क्या होता है? ऐसे करें पहचान| PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क