फेक CBI अफसर बन, लगाते थे लाखों का चूना… Indore पुलिस ने क्रिप्टो लुटेरों… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश में इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश त्रिपाठी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने फरियादी से करीब 5 लाख 12 हजार रुपए के यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) और एक मोबाइल फोन लूटा था.
डीसीपी त्रिपाठी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक, नीरज और अमन हैं, जो तीनों इंदौर के निवासी हैं. इनमें से दो आरोपियों पर शहर के विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. घटना के खुलासे में बताया गया कि फरियादी स्नेह पिता राजेश परमार निवासी द्वारिकापुरी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दी थी कि 9 अक्टूबर की शाम 6 से 7 बजे के बीच तीन युवक नकली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर उसके घर पहुंचे थे.
मारपीट के बाद डराया-धमकाया
उन्होंने फरियादी और उसके पिता के साथ मारपीट की और बाद में उसे गाड़ी में बैठाकर डराया-धमकाया. आरोपियों ने फरियादी पर झूठा आरोप लगाते हुए कहा कि वह फ्रॉड करता है और उसे जेल भेजा जाएगा. इसके बाद फरियादी से वैधानिक कार्रवाई न करने के एवज में उसके मोबाइल से 5773 USDT (लगभग ₹5.12 लाख) आरोपी के बताए खाते में ट्रांसफर करवा लिए. साथ ही आगे भी रकम की मांग करते रहे.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया अरेस्ट
डीसीपी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि फरियादी का विवाद एक सागर निवासी व्यक्ति से चल रहा था, जिसके साथ वह पहले क्रिप्टो ट्रेडिंग करता था. उसी विवाद के चलते उस व्यक्ति ने इन आरोपियों को पैसे देने का झांसा देकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिलवाया. क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से आगे की पूछताछ के लिए डिमांड रिमांड लिया जाएगा ताकि पूरे षड्यंत्र की परतें खोली जा सकें.