India Women vs Australia Women Result: ऑस्ट्रेलिया ने किया रिकॉर्ड रन चेज, … – भारत संपर्क

0
India Women vs Australia Women Result: ऑस्ट्रेलिया ने किया रिकॉर्ड रन चेज, … – भारत संपर्क

Australia Beat India Women’s World Cup PtiImage Credit source: PTI
India Women vs Australia Women World Cup Match Result: ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का दिल तोड़ दिया. विशाखापट्टनम में खेले गए ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने कप्तान एलिसा हीली के विस्फोटक शतक के दम पर टीम इंडिया को 3 विकेट से हरा दिया. हीली के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन का मुश्किल लक्ष्य हासिल किया और महिला वनडे इतिहास में सबसे बड़े सफल रन चेज का रिकॉर्ड बना दिया. ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में ये तीसरी जीत है, जबकि भारत की लगातार दूसरी हार है.
रविवार 12 अक्टूबर को खेले गए इस सुपर मैच से हर किसी को जबरदस्त एंटरटेनमेंट की उम्मीद थी और हुआ भी ऐसा ही. पूरे मैच में दोनों टीम ने मिलकर जमकर छक्के-चौके बरसाए और कुल 661 रन बना दिए. मगर अपने घरेलू फैंस के सामने खेल रही टीम इंडिया को दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा और आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों वो मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग का फैसला किया और इसका फायदा भारतीय टीम ने उठाया. पिछले 3 मैच में कुछ खास कमाल करने में नाकाम ही स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने इस बार धमाकेदार बैटिंग की. भारतीय ओपनर्स ने मिलकर 25 ओवर के अंदर ही पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की. इस दौरान मंधाना ने टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जमाया और 80 रन (66 गेंद) बनाकर आउट हुईं. वहीं प्रतिका ने भी पहली फिफ्टी जमाई और 75 रन बनाकर पवेलियन लौटी.
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरलीन देओल और ऋचा घोष ने छोटी लेकिन तेज पारियां खेलीं और टीम को 300 रन के पार पहुंचाया. मगर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और आखिरी 6 विकेट सिर्फ 36 रन पर गिरने के कारण पूरी टीम 48.5 ओवर में ही 330 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 5 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए भी एलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड की ओपनिंग जोड़ी ने तेज शुरुआत की और 11.2 ओवर में ही 85 रन जोड़ दिए. इसके बाद कप्तान एलिसा हीली ने सिर्फ 84 गेंदों में अपना छठा वनडे शतक जमाया. इस दौरान एलिस पैरी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गईं, जबकि बेथ मूनी और सदरलैंड सस्ते में आउट हो गईं. मगर हीली ने ऐश्ली गार्डनर के साथ मिलकर तूफानी बैटिंग करते हुए 95 रन की साझेदारी कर टीम की जीत तय कर दी थी.
जब ऑस्ट्रेलिया आसान जीत की ओर बढ़ रही थी, तभी अमनजोत कौर समेत भारतीय गेंदबाजों ने 38 रन के अंदर हीली (142) और गार्डनर (45) समेत 4 विकेट झटककर वापसी की. ऐसे वक्त में एलिस पैरी (47 नाबाद) ने फिर क्रीज पर कदम रखे और किम गार्थ के साथ मिलकर टीम को 49 ओवर में जीत तक पहुंचा दिया. जहां टीम इंडिया ने 49वां ओवर भी पूरा नहीं खेला, वहीं पैरी ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर ही छक्का जमाकर अपनी टीम को रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहाड़ी कोरवा जनजातियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के नए द्वा – भारत संपर्क न्यूज़ …| नकली पनीर खाने से शरीर में क्या होता है? ऐसे करें पहचान| PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क