PM मोदी का विशेष दूत बनकर काहिरा पहुंचे कीर्ति वर्धन सिंह, गाजा पर पीस समिट में… – भारत संपर्क

0
PM मोदी का विशेष दूत बनकर काहिरा पहुंचे कीर्ति वर्धन सिंह, गाजा पर पीस समिट में… – भारत संपर्क
PM मोदी का विशेष दूत बनकर काहिरा पहुंचे कीर्ति वर्धन सिंह, गाजा पर पीस समिट में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

शांति शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे कीर्ति वर्धन सिंह.

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आज मिश्र में आयोजित शांति शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और लगभग 20 अन्य वैश्विक नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि के तौर पर कीर्ति वर्धन सिंह शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि शर्म अल-शेख में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रतिनिधि के रूप में ऐतिहासिक शहर काहिरा पहुंचा.

ट्रंप समेत 20 देशों के नेता करेंगे शिरकत

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी की मेजबानी हो रहे शर्म अल-शेख शांति शिखर सम्मेलन में गाजा के साथ-साथ पश्चिम एशिया में व्यापक स्थायी शांति लाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की जाएगी. इसकी सह-अध्यक्षता राष्ट्रपति अल-सीसी और ट्रंप करेंगे.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटारेस इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में शामिल हैं. मिस्र की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे, जिसमें 20 से ज्यादा देशों के नेता हिस्सा लेंगे.

पश्चिम एशिया में शांति लाने के प्रयास

इसमें कहा गया है, शिखर सम्मेलन का उद्देश्य गाजा पट्टी में युद्ध को खत्म करना और पश्चिम एशिया में शांति एवं स्थिरता लाने के प्रयासों को बढ़ाना है. यह शिखर सम्मेलन राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना के पहले चरण के लागू होने के कुछ दिनों बाद हो रहा है. गाजा में युद्धविराम शुक्रवार को लागू हुआ था.

20 जीवित बंधकों को आज रिहा करेगा हमास

उम्मीद है कि हमास लगभग 20 जीवित बंधकों को आज सुबह रिहा कर देगा. सात अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजराइली शहरों पर हमला करने के बाद, जिसमें लगभग 1200 लोग मारे गए थे, इजराइल ने गाजा पर हमले शुरू किये. हमास ने 251 लोगों को बंधक भी बनाया था और उनमें से 50 से ज्यादा अब भी उसकी कैद में हैं. गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक इजराइली सैन्य अभियानों में 66,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहाड़ी कोरवा जनजातियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के नए द्वा – भारत संपर्क न्यूज़ …| नकली पनीर खाने से शरीर में क्या होता है? ऐसे करें पहचान| PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क