सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर धमकाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर पुलिस की बड़ी… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर धमकाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर पुलिस की बड़ी… – भारत संपर्क न्यूज़ …

सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर धमकाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर। सोशल मीडिया पर लगातार रील बनाकर हथियार लहराने, धमकी देने और लोगों में डर का माहौल बनाने वाले चार बदमाशों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव और शंभू यादव शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और लुट्टू पांडेय की बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की है।

पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी सोशल मीडिया पर बार-बार ऐसी रीलें डाल रहे थे जिनमें वे हथियार लहराकर लोगों को डराने और अपने आपराधिक छवि को स्थापित करने का प्रयास कर रहे थे। इनकी हरकतों से समाज में भय और असुरक्षा का माहौल बनने लगा था।

बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम इन आरोपियों को लंबे समय से ट्रैक कर रही थी। पुलिस के दायरे से बचने के लिए ये लोग बार-बार अपनी लोकेशन बदलते हुए उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बनारस और इलाहाबाद जैसे शहरों में छिपते रहे। तकनीकी निगरानी और स्थानीय इनपुट के आधार पर पुलिस ने इन्हें बनारस से ट्रैक करते हुए रतनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी लुट्टू पांडेय उर्फ रितेश, लक्की यादव, शंभू यादव और शिवम मिश्रा आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उनके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इन पर हत्या के प्रयास, नशे के कारोबार, चाकू से हमला करने और संगठित रूप से दहशत फैलाने जैसे मामलों में एफआईआर दर्ज हैं।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज प्रकरणों में बीएनएस की धारा 296, 331, 324(4), 351(2), 191(2), 115(2), 3(5), 49, 111, आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 और एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22, 29 शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद हथियारों को विधिवत जप्त कर लिया गया है और उनके खिलाफ संगठित अपराध की धारा जोड़कर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही उनके परिजनों और गिरोह के अन्य सदस्यों द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों की पहचान कर जप्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है।

बिलासपुर पुलिस का स्पष्ट संदेश:
सोशल मीडिया पर हथियार लहराने, धमकी देने या डर फैलाने जैसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने कहा है कि ऐसे अपराधियों पर कानूनी शिकंजा इस तरह कसा जाएगा कि उन्हें अपने कृत्य पर पछतावा होगा।

इसी अभियान के तहत थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एक और कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक पिस्तौल बरामद की है। लुट्टू पांडेय से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अविनाश बोरकर उर्फ दद्दू और सुमित महाजन को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

piyush-final–web-june-24

img_20240128_170406_043-1024×854-11389520230115284175

img_20240128_170417_261-1024×8546406818859018474244-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहाड़ी कोरवा जनजातियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के नए द्वा – भारत संपर्क न्यूज़ …| नकली पनीर खाने से शरीर में क्या होता है? ऐसे करें पहचान| PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क