बिहार में एनडीए में घमासान, इन नौ सीटों पर नीतीश ने जताई आपत्ति तो मच गया…

0
बिहार में एनडीए में घमासान, इन नौ सीटों पर नीतीश ने जताई आपत्ति तो मच गया…
बिहार में एनडीए में घमासान, इन नौ सीटों पर नीतीश ने जताई आपत्ति तो मच गया बवाल

पीएम मोदी, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन मांझी. नीतीश और चिराग.

बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन और एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. सीटों के बंटवारे पर मतभेद मिटाने के लिए मीटिंग का दौरा जारी है और समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है. रविवार को एनडीए में सहयोगी पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के ऐलान के बाद सोमवार को शाम चार बजे एनडीए के सहयोगी पार्टियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, लेकिन अंतिम समय में प्रेस कॉन्फ्रेंस टाल दी गयी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस टाले जाने के पीछे न केवल नीतीश कुमार की आपत्ति थी, बल्कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपेंद्र कुशवाहा ने भी सार्वजनिक रूप से अपनी आपत्ति जताई थी. जीतन राम मांझी ने भी अपनी नाराजगी जताई थी, हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि सब ठीक है.

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया, लेकिन जब मामला पटना पहुंचा तो सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार ने नौ सीटों को लेकर आपत्ति जताई. नौ सीटों की वजह से इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया गया. इससे यह साबित होता है कि अभी भी बिहार के राजनीति के चाणक्य नीतीश ही हैं. चाहे नीतीश कुमार को लेकर कोई कुछ कहे, लेकिन अंतिम फैसला नीतीश कुमार ही ले रहे हैं.

नीतीश ने नौ सीटों पर जताई आपत्ति

जदयू की ओर से एडीए में ललन सिंह और संजय झा बात कर रहे थे, लेकिन जब सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया तो नीतीश कुमार ने सवाल उठाया तो कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को मीटिंग करनी पड़ी. कल देर रात तक मीटिंग चलती रही. जदयू को 101 सीटें दी गई हैं. सूत्रों का कहना है कि लेकिन नीतीश कुमार ने नौ सीटों को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि यह पार्टी के हित के अनुरूप नहीं है.

सूत्रों का कहना है कि मंत्री रत्नेश सदा की सीट एलजीपी (आर) को दे दी थी. नीतीश इसे बर्दाश्त करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने रत्नेश सदा को बुलाकर सोनवर्षा से सिंबल दे दिया. वैशाली की एक सीट से सिंबल दे दिया. अनंत सिंह को बुलाया और सिंबल दे दिया. उन्होंने इससे साफ संकेत दिया कि बिहार की राजनीति में एनडीए में वही होगा, जो वे चाहेंगे.

सूत्रों का कहना है कि उसी तरह से चकाई एलजीपी (आर) लेना चाहती है. वहां से सुमित सिंह निर्दलीय जीते और नीतीश सरकार को सपोर्ट किया था. उन्हें मंत्री भी बनाया गया. जब सरकार को जरूरत थी. उन्होंने समर्थन किया था. अब इस सीट पर भी विवाद है.

सीटों को लेकर मचा है घमासान

सूत्रों का कहना है कि मोरबा सीट इसलिए एलजीपी (आर) को दे दी गयी, क्योंकि विजय चौधरी को सबक सीखाना चाहते थे. इसे लेकर नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं. बोधगया की सीट भी एलजीपीआर को दी गयी. बोध गया से बीजेपी के प्रेम कुमार का टिकट कट गया. इससे मैसेज अच्छा नहीं गया.

इसी तरह से गोविंदगंज पर भी मामला फंसा हुआ है. यहां राजू तिवारी को लड़ाना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी छोड़ना नहीं चाहती है. राधा मोहन सिंह ने वहां पेंच फंसा दिया है और कहा जा रहा है कि राजू तिवारी सुगौली से चुनाव लड़ें.

सूरजगढ़ा सीट को लेकर भी बीजेपी और जदयू में पेंच फंसा हुआ है. विश्वास प्रस्ताव का प्रह्लाद यादव ने समर्थन किया था. बीजेपी के टॉप लीडर की मदद से विजय सिन्हा ने इसमें अहम भूमिका निभाई थी. ललन सिंह अड़े हुए हैं कि यह सीट प्रह्लाद यादव को नहीं जाना चाहिए.

विवाद मिटाने के लिए बैठकों का दौरा जारी

तेघड़ा में जदयू हारती रही है. पिछली बाहर रामरतन सिंह जीत गये थे. भूमिहार एकजुट हो गये थे. तेघड़ा भी बीजेपी चाहती है और तेघड़ा को लेकर भी घमासान मचा हुआ है.

सूत्रों का कहना है कि एलजीपी (आर) के राजकुमार मटिहानी से जीते थे और जदयू में चले गये. उनकी सीट कंफर्म हो गई. जिस सीट में विवाद नहीं है. वो सीट अपने उम्मीदवारों को दे रही है, ताकि नामांकन दर्ज कर सके, लेकिन जिन सीटों पर घमासान है. उसे लेकर चर्चा चल रही है.

गोह सीट को लेकर कहा जा रहा है कि मनोज शर्मा को लड़ाना चाहते हैं. उपेंद्र कुशवाहा किसी को और लड़ाना चाहते हैं. इस तरह इस नौ सीटों पर मामला फंसा हुआ है. अमित शाह खुद तीन दिनों तक बिहार में मौजूद होंगे. एनडीए एकजुट होकर उम्मीदवार उतारने की कोशिश करेगी.

लेकिन जिस तरह से चिराग पासवान की पार्टी की सीटों को लेकर आपत्ति जताई जा रही है. चिराग पासवान क्या फैसला लेते हैं. इस पर लोगों की नजर रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहाड़ी कोरवा जनजातियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के नए द्वा – भारत संपर्क न्यूज़ …| नकली पनीर खाने से शरीर में क्या होता है? ऐसे करें पहचान| PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क