TMKOC: खून के रिश्ते से बंधे हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ये कलाकार, कोई… – भारत संपर्क

0
TMKOC: खून के रिश्ते से बंधे हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ये कलाकार, कोई… – भारत संपर्क
TMKOC: खून के रिश्ते से बंधे हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ये कलाकार, कोई भाई-बहन तो कोई है बाप-बेटा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (फाइल फोटो)

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टीवी इतिहास का सबसे मशहूर धारावाहिक है. ये बीते 17 सालों से लगातार चल रहा है. इसके कलाकारों ने भी लोगों के दिलों में जगह बनाई है. शो का हर छोटा-बड़ा किरदार दर्शकों के बीच एक खास और बड़ी पहचान रखता है. वैसे आज हम आपको शो के कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके बीच असल जिंदगी में खून का रिश्ता है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसे हर उम्र के लोए देखना पसंद करते हैं. क्योंकि इसमें तरह-तरह के और हर उम्र के कलाकार नजर आते हैं. इस शो ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. हालांकि ये कम ही लोग जानते होंगे कि शो में काम कर चुके या काम कर रहे कुछ कलाकार असल में एक दूसरे के करीबी हैं.

दिशा वकानी और मयूर वकानी (दया भाभी और सुंदर)

Tmkoc3

तारक मेहता में दया भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम दिशा वकानी है, जो साल 2017 में शो छोड़ चुकी हैं. वहीं उनके भाई सुंदर का किरदार मयूर वकानी ने निभाया है. दिशा और मयूर वकानी सिर्फ शो में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी भाई-बहन हैं.

दिशा वकानी और भीम वकानी

दिशा वकानी के भाई के अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा उनके पिता भीम वकानी भी रह चुके हैं. भीम को भी शो के एक एपिसोड में देखा गया था. बता दें कि उन्होंने चंपक लाल गढ़ा के दोस्त मावजी चेड़ा का किरदार निभाया था. शो में उन्हें दिशा और जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी काकाजी कहकर बुलाते हुए नजर आए थे.

समय शाह और भव्य गांधी (टप्पू और गोगी)

Tmkoc1

टप्पू का किरदार सबसे पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभिनेता भव्य गांधी ने निभाया था. उन्हें इस किरदार ने गजब की लोकप्रियता दिलाई है. जबकि शो में गोगी के किरदार में समय शाह नजर आते हैं. वो अब भी शो का हिस्सा हैं. समय और भव्य शो में दोस्त के किरदार में नजर आए हैं, लेकिन असल में वो चचेरे भाई हैं.

तन्मय वेकारिया और अरविंद वेकारिया

Tmkoc4

बाघा का रोल करने वाले तन्मय वेकारिया के साथ ही शो में उनके पिता अरविंद वेकारिया भी नजर आ चुके हैं. बता दें कि तन्मय के पिता को शो के एक एपिसोड में सुनार के किरदार में देखा गया था. बाघा के पिता अरविंद गुजराती थिएटर आर्टिस्ट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क| डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर ओपी चौधरी ने दी बधाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …