Bihar Chunav: कांग्रेस CEC ने सीटों पर फाइनल किए नाम, 11 सीटें अध्यक्ष पर…

0
Bihar Chunav: कांग्रेस CEC ने सीटों पर फाइनल किए नाम, 11 सीटें अध्यक्ष पर…
Bihar Chunav: कांग्रेस CEC ने सीटों पर फाइनल किए नाम, 11 सीटें अध्यक्ष पर छोड़ीं! आज दिल्ली में बड़ी बैठक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को बैठक हुई. सूत्रों का कहना है कि इसमें 25 सीटों पर उम्मीदवार के नामों पर मुहर लगी. पिछली सीईसी बैठक में भी 25 टिकट क्लियर हुए थे लेकिन उनमें से 6-7 सीटों पर दोबारा चर्चा करके उनको क्लियर कर दिया गया. यानी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने अब तक कुल 50 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी.

सूत्रों का कहना है कि करीब 11 सीटों को चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पर छोड़ दिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष ने स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन अजय माकन, सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी के साथ ही अध्यक्ष राजेश राम, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान और प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु की सब कमेटी को जिम्मा दिया है. अब बुधवार सुबह 9 बजे सब कमेटी की इंदिरा भवन में बैठक होगी.

एक्ट्रेस नेहा शर्मा को नहीं मिलेगी टिकट

सूत्रों का ये भी कहना है किभागलपुर विधानसभा सीट से विधायक अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा, जो कि बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, उनको टिकट नहीं मिलेगा. अजीत शर्मा के नाम पर ही मुहर लगी है.कांग्रेस सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे को कांग्रेस टिकट देने के लिए तैयार है, बशर्ते वो सीट आरजेडी कांग्रेस को दे दे.

बैठक में कौन-कौन मौजूद रहा

केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन मौजूद रहे. वहीं, सांसद राहुल गांधी डिजिटली जुड़े. इसे लेकर कांग्रेस ने एक पोस्ट में लिखा, आज कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल की मौजूदगी में बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई.

ये भी पढ़ें- Mahagathbandhan Seat Sharing: महागठबंधन में तय हो गया सीट शेयरिंग फॉर्मूला? किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें

इसमें कांग्रेस की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. यह कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक है. इसमें पार्टी नेताओं ने उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की. यह बैठक महागठबंधन के होने वाली सीट बंटवारे की घोषणा से पहले हुई है. बैठक में सीईसी सदस्य अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, सिंहदेव, के जे जॉर्ज, अमी याग्निक और पीएल पूनिया भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहाड़ी कोरवा जनजातियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के नए द्वा – भारत संपर्क न्यूज़ …| नकली पनीर खाने से शरीर में क्या होता है? ऐसे करें पहचान| PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क