Pankaj Dheer Mahabhart Fees: ‘महाभारत’ में कर्ण का रोल निभाने के लिए पंकज धीर को… – भारत संपर्क

0
Pankaj Dheer Mahabhart Fees: ‘महाभारत’ में कर्ण का रोल निभाने के लिए पंकज धीर को… – भारत संपर्क

Pankaj Dheer Mahabhart Fame Actor Death: बीआर चोपड़ा की महाभरत में कर्ण का किरदार निभाकर घर घर में फेमस हुए अभिनेता पंकज धीर नहीं रहे. बुधवार को उनका निधन हो गया. पंकज काफी वक्त से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. इस खबर के आने के बाद टीवी और फिल्म जगत में मायूसी छा गई है. फैंस उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पंकज ने यूं तो 40 से ज्यादा फिल्म और टीवी शोज़ में भूमिकाएं निभाईं, लेकिन महाभारत में निभाया उनका रोल आज भी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद है.

पंकज धीर ने महाभारत में अपने दमदार अभिनय से कर्ण के किरदार को मानो जिंदा कर दिया था. उनकी डायलॉग डिलिवरी और हाव-भाव लोगों के दिलों में बस गई थी. महाभारत छोटे पर्दे के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से था. 1998 में इस पौराणिक धारावाहिक का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया था. इसमें टीवी और फिल्म जगत के कई बड़े सितारों ने काम किया था, जिनमें गजेंद्र चौहान, ऋषभ शुक्ला, फिरोज खान, अमन वर्मा, रूपा गांगुली, मुकेश खन्ना, पुनीत इस्सर जैसे कलाकार शामिल थे.

पंकज धीर की फीस कितनी थी?

कुछ महीने पहले पंकज धीर फराह खान के यूट्यूब शो में पहुंचे थे. इसमें पुनीत इस्सर और फिरोज खान भी शामिल हुए थे. इस दौरान ही पंकज ने महाभारत के दौरान उन लोगों को कितनी फीस मिलती थी? इस बारे में खुलासा किया था. पंकज धीर ने बताया था, “तीन कैटगरी थे, 3 हज़ार, 2500 और 1500. हम लोग टॉप में थे, 3000 वाले में. लेकिन अगर आप उस हफ्ते के एपिसोड में नहीं हैं तो आपको 3 हज़ार नहीं मिलेंगे. पर एपिसोड के हिसाब से था.”

कहां से करते थे कमाई?

इस दौरान पंकज ने बताया कि और ज्यादा पैसे कमाने के लिए वो लोग क्या किया करते थे. उन्होंने कहा, “तो हमारी इनकम क्या थी? हम ओपनिंग्स में जाते थे, हम शादियों में जाया करते थे, शोज़ में जाते थे. इसके लिए हमें रवि चोपड़ा (डायरेक्टर) की सपोर्ट लगती थी. हो सकता है लोग हमारे असली नाम नहीं जानते हों, लेकिन वो जानते थे कि मैं कर्ण हूं, ये अर्जुन है, ये दुर्योधन है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क| डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर ओपी चौधरी ने दी बधाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …