दिमाग का दही कर देगी ये तस्वीर! बताइए क्या आपको इसमें कोई हेयर क्लिप दिखी?


10 में से सिर्फ एक को दिखी हेयर क्लिपImage Credit source: Reddit/r/FindTheSniper
ऑप्टिकल इल्यूजन, वो दृश्य पहेलियां हैं जो लोगों के दिमाग को चकराकर रख देती हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी पहेलियां बहुत लोकप्रिय हैं. क्योंकि, ये न सिर्फ हमारे दिमाग को चुनौती देती हैं, बल्कि हमें गहराई से सोचने पर मजबूर भी करती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही ऑप्टिकल इल्यूजन लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक हेयर क्लिप ढूंढनी है.
सोशल डिस्कशन फोरम रेडिट पर वायरल हुई इस तस्वीर में एक स्लाइड का निचला हिस्सा दिख रहा है, जो लकड़ी के टुकड़ों पर टिका हुआ है. पहली नजर में तो यह तस्वीर बिल्कुल नॉर्मल लगती है, लेकिन इसमें एक छोटी-सी हेयर क्लिप छिपी हुई है, जिसे ढूंढने के लिए बाज जैसी तेज नजर चाहिए होगी.
वैसे, आपको बता दें कि कई नेटिजन्स ने यह माना कि उन्होंने इस दृश्य पहेली को सॉल्व करने के लिए तस्वीर को कई मिनट तक गौर से देखा, पर उन्हें हेयर क्लिप नजर नहीं आई. कुछ लोग तो इस तस्वीर को 10 मिनट तक घूरते रहे, फिर भी नाकाम रहे. वहीं, कुछ लोगों ने कुछ ही सेकंड्स में हेयर क्लिप ढूंढ लेने का दावा किया. ये भी देखें:इस तस्वीर में है एक छिपकली, 10 सेकंड में ढूंढ लिया तो आप हैं जीनियस!
अगर आपने 10 मिनट के अंदर छिपी हेयर क्लिप को ढूंढ निकाला, तो समझ लीजिए आप नजरों के बादशाह हैं. वहीं, जिन लोगों को हेयर क्लिप दी गई समयावधि में भी नहीं नजरा आई, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसी पहेलियों का नियमित अभ्यास करें, एक न एक दिन सफलता जरूर हाथ लगेगी. ये भी देखें:दिमाग चकरा देगी ये तस्वीर, अगर दिख गई गिलहरी तो समझ लीजिए आप हैं नजरों के बादशाह!
क्या आपको हेयर क्लिप दिखी?
Spent 10 minutes retracing our steps to find my daughters hair clip.
byu/svnshinebaby inFindTheSniper