Rise and Fall का खिताब अर्जुन बिजलानी के नाम? यूट्यूबर आरुष भोला को हराकर बने… – भारत संपर्क

0
Rise and Fall का खिताब अर्जुन बिजलानी के नाम? यूट्यूबर आरुष भोला को हराकर बने… – भारत संपर्क
Rise and Fall का खिताब अर्जुन बिजलानी के नाम? यूट्यूबर आरुष भोला को हराकर बने विजेता, टॉप 2 की जंग में मचा गदर

अर्जुन बिजलानी ने जीता शो Image Credit source: सोशल मीडिया

Rise And Fall Winner: अशनीर ग्रोवर के होस्ट किए गए कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीजन को अपना विजेता मिल चुका है. सोशल मीडिया हैंडल बिग बॉस तक के मुताबिक, टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी एमएक्स प्लेयर का ये रियलिटी शो जीत चुके हैं. बताया जा रहा है कि अर्जुन ने ग्रैंड फिनाले में यूट्यूबर और ‘वर्कर’ आरुष भोला को कड़ी टक्कर देकर ट्रॉफी अपने नाम की है. हालांकि, मेकर्स या एक्टर्स की तरफ से इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.

दरअसल, फिनाले की शूटिंग से पहले कई फैन पेजेस ने ये दावा किया था कि आरुष भोला ये शो जीत चुके हैं. लेकिन, ये खबर अब महज अफवाह बताई जा रही है. दरअसल, अरबाज पटेल, अर्जुन बिजलानी और आरुष भोला में ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला देखने मिला. लेकिन, कम वोट मिलने की वजह से अरबाज को टॉप 2 से बाहर होना पड़ा.

अर्जुन बनाम आरुष

‘राइज एंड फॉल‘ की पूरी जर्नी में अर्जुन बिजलानी ने एक सधी हुई रणनीति के साथ गेम खेला. वो पहले ‘वर्कर’ रहे, फिर ‘रूलर’ बने और कई बार कड़े मुकाबलों का सामना किया. दूसरी ओर, आरुष भोला ने अपनी जर्नी ज्यादातर ‘बेसमेंट’ में ‘वर्कर’ के रूप में गुजारी, लेकिन उनकी ईमानदारी और दर्शकों के बीच बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें सीधे टॉप 2 तक पहुंचाया. दर्शकों का मानना है कि यह मुकाबला न सिर्फ दो कंटेस्टेंट्स के बीच था, बल्कि यह ‘रूलर’ (Power) की रणनीति और ‘वर्कर’ (Grit and Popularity) की मेहनत के बीच की सीधी टक्कर थी.

जल्द होगा ग्रैंड फिनाले का जश्न

आज यानी 17 अक्टूबर को एमएक्स प्लेयर पर ‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीजन का ऐलान होगा. शो के ग्रैंड फिनाले का जश्न शुरू हो चुका है. इस फिनाले में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ कई सितारे शामिल हुए थे. अशनीर ग्रोवर के इस शो ने ओटीटी पर अच्छी लोकप्रियता हासिल की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: 30 से लक्ष्मीनारायण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा उत्सव सप्ताह का भव्य आयोजन,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| VIDEO: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, फिर जो हुआ…देख लोगों को नहीं हुआ यकीन| मध्य प्रदेश: गुना में थार से किसान को कुचलने वाले नेता पर एक्शन, BJP ने पार… – भारत संपर्क| छठ पर बिगड़ा मौसम… दिल्ली से UP, बिहार और झारखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, … – भारत संपर्क| Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव… जानें कैसा…