Raigarh: अनिल रतेरिया एवं हेमन्त थवाईत पत्रकारों की सशक्त आवाज बनेंगे प्रदेश और संभाग… – भारत संपर्क न्यूज़ …
रायगढ़- भाजपा के युवा नेता अशोक अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह जिले के पत्रकारिता जगत के लिए गौरव का क्षण है कि वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल रतेरिया को प्रदेश स्तरीय अधिमान्यता समिति का सदस्य तथा पत्रकार श्री हेमन्त थवाईत को संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।अब रायगढ़ जिले के पत्रकार साथियो की आवाज बुलंद रूप से संभाग एवम प्रदेश स्तर पर गूँजेगी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सह-प्रवक्ता अशोक अग्रवाल ने दोनों पत्रकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भैया अनिल रतेरिया और भैया हेमन्त थवाईत जैसे कर्मठ,निष्पक्ष और जनसरोकारों से जुड़े पत्रकारों का इन समितियों में चयन होना पूरे जिले के लिए सम्मान की बात है। दोनों ही प्रतिनिधि अब प्रदेश और संभाग स्तर पर जिले के पत्रकार बंधुओं की सशक्त आवाज बनेंगे और उनके हितों की रक्षा में अहम भूमिका निभाएंगे।
अशोक अग्रवाल ने आगे कहा कि दोनों पत्रकारों की कार्यशैली हमेशा पारदर्शिता,निष्ठा और समाज के प्रति जिम्मेदारी की मिसाल रही है।उनकी नियुक्ति से निश्चित रूप से पत्रकार समुदाय को नया उत्साह और सशक्त पहचान मिलेगी।हमेशा केलो प्रवाह और टॉप न्यूज के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की आवाज को बुल करने में अपनी अलग पहचान रखने वाले दोनों मीडिया अब अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के साथ पत्रकार साथियो के समस्या को लेकर भी मुखर रहेंगे।
