संजय नगर अंडरपास के कार्य में देरी, चिन्हित स्थान में फिर…- भारत संपर्क

0

संजय नगर अंडरपास के कार्य में देरी, चिन्हित स्थान में फिर होने लगा कब्जा

कोरबा। संजय नगर रेल फाटक पर प्रस्तावित अंडरपास का कार्य शुरू नहीं हो सका है। रेलवे से ड्राइंग डिजाइन पास होने के बाद अंडरपास से संबंधित कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है। लेकिन अभी तक टेंडर पूरा नहीं हुआ है। इस कार्य में अभी एक माह का समय और लगने की बात कही जा रही है। इस बीच अंडरपास के लिए चिन्हित स्थान के एक छोर पर धीरे-धीरे फिर लोग निर्माण कार्य कर रहे हैं। इससे अंडरब्रिज की राह में एक बार फिर अड़चन आने की उम्मीद है। जिला खनिज न्यास मद से शहर के संजय नगर रेलफाटक पर अंडरपास प्रस्तावित है। लगभग दो साल पूरा होने को है लेकिन अभी तक अंडरपास के लिए कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसके शुरू होने में कितना समय लगेगा, यह भी अभी अधिकारी बताने को तैयार नहीं है। इस बीच अंडरपास के कारण रेलफाटक पर रुक-रुक कर लग रही जाम का सिलसिला जारी है। संजय नगर रेलफाटक के लिए जिला प्रशासन की ओर से फाटक के दोनों ओर चिन्हित जमीन को खाली कराया गया है। इसके लिए प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया गया है। मकानों को भी तोड़फोड़ का कार्य पूरा कर लिया गया है। तब से कई माह गुजर गए हैं लेकिन अभी भी अंडरपास के लिए कार्य शुरू नहीं हो सका है। अंडरपास की जद में नगर निगम की पानी पाइप लाइन भी आ रही है। इस पाइप लाइन से संजय नगर से लेकर लक्ष्मणबन तालाब और सीतामणी तक के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जाती है। इस पाइप लाइन को भी यहां से हटाया जाना है। इसे हटाने के लिए निगम पिछले महीने शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया था लेकिन अभी तक पाइप लाइन को शिफ्ट करने का कार्य पूरा नहीं हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: 30 से लक्ष्मीनारायण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा उत्सव सप्ताह का भव्य आयोजन,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| VIDEO: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, फिर जो हुआ…देख लोगों को नहीं हुआ यकीन| मध्य प्रदेश: गुना में थार से किसान को कुचलने वाले नेता पर एक्शन, BJP ने पार… – भारत संपर्क| छठ पर बिगड़ा मौसम… दिल्ली से UP, बिहार और झारखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, … – भारत संपर्क| Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव… जानें कैसा…