यात्रियों को 22 तक मिलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा- भारत संपर्क

0

यात्रियों को 22 तक मिलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा

कोरबा। दीपावली पर्व के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुगम व निर्बाध यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-कोरबा के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 06883/06884 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-कोरबा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) पूजा स्पेशल 17 से 22 अक्टूबर तक चलेगी । इस गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनों में दिया गया है। गाड़ी संख्या 06883 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-कोरबा मेमू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 5 बजे रवाना होगी तथा 19.30 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06884 कोरबा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) मेमू कोरबा स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे रवाना होगी तथा 19.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) स्टेशन पहुंचेगी । इस गाड़ी में कुल 8 सामान्य कोच रहेगे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, फिर जो हुआ…देख लोगों को नहीं हुआ यकीन| मध्य प्रदेश: गुना में थार से किसान को कुचलने वाले नेता पर एक्शन, BJP ने पार… – भारत संपर्क| छठ पर बिगड़ा मौसम… दिल्ली से UP, बिहार और झारखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, … – भारत संपर्क| Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव… जानें कैसा…| बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…