सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत, बाइक और स्कूटी में हुई जोरदार भिड़ंत – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत, बाइक और स्कूटी में हुई जोरदार भिड़ंत – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। रायगढ़ जिले में शुक्रवार की सुबह बाइक और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो जाने की घटना में बाईक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चोढ़ा चैक के पास शुक्रवार की सुबह 8 बजे के आसपास बाईक क्रमांक सीजी 12 बी 2892 और स्कूटी क्रमांक सीजी 13 बीबी 9771 के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में बाईक सवार अनुज कुमार 24 साल निवासी, सराईनारा सजापाली, जिला कोरबा की सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार वरूण डनसेना बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि मृतक छाल क्षेत्र के किसी माइंस में काम करता था और रोजाना की भांति आज सुबह अपने काम में जा रहा था इसी बीच यह घटना घटित हो गई। बहरहाल सड़क हादसे में बाईक सवार युवक की मौत की खबर मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

piyush-final–web-june-24

img_20240128_170406_043-1024×854-11389520230115284175

img_20240128_170417_261-1024×8546406818859018474244-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क| अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क| बिहार में कल रैलियों का रण…अमित शाह और राजनाथ सिंह 3-3 जनसभाओं को करेंगे…