दिल्ली मेट्रो में फिर छिड़ी जंग, दो यात्रियों में खूब हुई मुक्केबाजी; VIDEO तेजी से…

0
दिल्ली मेट्रो में फिर छिड़ी जंग, दो यात्रियों में खूब हुई मुक्केबाजी; VIDEO तेजी से…
दिल्ली मेट्रो में फिर छिड़ी जंग, दो यात्रियों में खूब हुई मुक्केबाजी; VIDEO तेजी से हो रहा वायरल

दिल्ली मेट्रो में शुरू हुई फाइटImage Credit source: Instagram/i.am.2507

दिल्ली मेट्रो किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में आ ही जाती है. कभी कोई मेट्रो के अंदर गाना गाकर दिल्ली मेट्रो को वायरल कर देता है तो कोई डांस करके. वहीं, कई बार मारपीट को लेकर भी दिल्ली मेट्रो चर्चा में आ जाती है. अब दिल्ली मेट्रो एक बार फिर सुर्खियों में है और वजह कोई रोमांटिक रील नहीं बल्कि एक जोरदार लड़ाई का वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लोग मेट्रो के अंदर मारपीट करते नजर आते हैं और फिर पूरा कोच ही अखाड़ा बन जाता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो के अंदर कई सारे बैठे हुए हैं, जबकि कुछ लोग खड़े भी हैं. इसी बीच कोच में दो यात्रियों के बीच शुरू हुई मामूली कहासुनी कुछ ही पलों में मारपीट में बदल जाती है. एक शख्स दूसरे को धक्का देता है, तो दूसरा गुस्से में उसी पर झपट पड़ता है. देखते ही देखते दोनों में हाथापाई शुरू हो जाती है. दोनों में जमकर मुक्केबाजी चलती है. वहीं, आसपास खड़े और बैठे लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई भी दोनों को रोक नहीं पाता, जबकि कुछ यात्री मोबाइल निकालकर पूरा वाकया रिकॉर्ड करने लगते हैं. अब वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

दिल्ली मेट्रो में मारपीट का वीडियो वायरल

दिल्ली मेट्रो में मारपीट वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर i.am.2507 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 28 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘दिल्ली मेट्रो अब ट्रांसपोर्ट नहीं, एंटरटेनमेंट जोन बन गई है’, तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘DMRC को अब टिकट के साथ बॉक्सिंग ग्लव्स भी देने चाहिए’. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस घटना को शर्मनाक बताया है और कहा कि मेट्रो में इस तरह का व्यवहार दिल्ली और दिल्ली मेट्रो की छवि खराब करता है.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क| बिहार में कल रैलियों का रण…अमित शाह और राजनाथ सिंह 3-3 जनसभाओं को करेंगे…| Viral Video: स्कूल जाने से पहले बच्ची ने लिया गाय का आशीर्वाद, कही ऐसी बात बन जाएगा…| इन 5 देसी चीजों से नेचुरली मिलेगा बायोटिन, तेजी से बढ़ेंगे बाल| नेतन्याहू का आदेश- आर्मी गाजा में शक्तिशाली हमले करे, हमास ने भी शव लौटाने से इनकार… – भारत संपर्क