आधी रात में गूंजा कानफोड़ू शोर… फिर जो हुआ, उसने पूरे रायगढ़ में मचा दी सनसनी! – भारत संपर्क न्यूज़ …
रायगढ़।
रात के सन्नाटे को चीरती पल्सर बाइक की कानफाड़ आवाज ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। शोर से परेशान लोगों की शिकायतों के बाद कोतरारोड़ पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर शहर की शांति भंग करने वाले युवक पर कोलाहल अधिनियम 1985 के तहत कड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, टीआई मोहन भारद्वाज अपने सहयोगी प्रधान आरक्षक करूणेश राय के साथ पेट्रोलिंग पर थे, तभी चिराईपानी वार्ड क्रमांक 01 में एक तेज आवाज करती बजाज पल्सर 200 आरएस उनकी नजर में आई। बाइक रोकने पर चालक की पहचान विशाल यादव (23 वर्ष), निवासी इंदिरा निवास, किरोड़ीमल नगर के रूप में हुई। जांच में पाया गया कि बाइक में अवैध मॉडिफाई साइलेंसर लगाया गया था, जिससे असामान्य और तीखी आवाज निकल रही थी।
आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के राहगीर, बच्चे और वृद्ध सभी भयभीत हो उठे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के बाइक सवारों से रात की शांति भंग हो रही थी। पुलिस ने मौके पर ही बाइक और आरसी कार्ड जब्त कर लिया तथा गवाहों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया गया।
टीआई भारद्वाज ने कहा —
“ऐसे वाहन चालक समाज के लिए खतरा हैं। न केवल वे शोर मचाते हैं, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ाते हैं। अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”
पुलिस ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में मॉडिफाई साइलेंसर वाले सभी वाहनों पर शिकंजा कसा जाएगा। यह अभियान शहर की शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए निरंतर जारी रहेगा।
स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें राहत मिली है। बढ़ते शोर और लापरवाह बाइक चालकों की वजह से जो डर फैला था, उस पर रायगढ़ पुलिस ने अब सख्त नकेल कस दी है।
