दीदी ने तो गजब कर दिया! लगाना था शो में तड़का, लगा ली मुंह में आग; देखें VIDEO
शो-बाजी के चक्कर में पड़ गए लेने के देनेImage Credit source: X/@bipinyadav8933
कभी-कभी स्टंट के चक्कर में लोगों को लेने के देने भी पड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग न सिर्फ हैरान बल्कि हंसी से लोटपोट भी हो रहे हैं. दरअसल, एक शो में ‘तड़का’ लगाने के चक्कर में लड़की ने ऐसा कारनामा कर दिया कि खुद का मुंह जलते-जलते बचा. लड़की को शो में मुंह से आग निकालने का कारनामा करना था, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद जो होता है, वो किसी को भी हैरान कर सकता है. बड़ी मुश्किल से लड़की के मुंह में लगी आग को बुझाया गया. अगर थोड़ी सी भी देर होती तो फिर उसके लिए मुसीबत हो सकती थी.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की ने कैसे एक स्टीक पकड़ी हुई है, जिसमें आग जल रही है और लड़की ने अपने मुंह में पेट्रोल भरा हुआ था. फिर वो जैसे ही पेट्रोल को आग के ऊपर फेंक कर स्टंट दिखाने की कोशिश करती है, अचानक ही उसके मुंह में आग लग जाती है. फिर कुछ ही सेकंड में आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि लड़की परेशान होकर आग को बुझाने की कोशिश करने लगी. इस दौरान एक और लड़की उसके पास पहुंच गई और उसके मुंह में लगी आग को बुझाने लगी. ये नजारा बहुत ही डरावना था, जिसे देखकर दर्शक भी सहम गए. इसीलिए कहा जाता है कि आग से कभी भी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.
दीदी ने तो मुंह में ही लगा ली आग
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @bipinyadav8933 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘दीदी को लगा शो में थोड़ा तड़का लगाना है, लेकिन तड़का उल्टा मुंह पे पड़ गया’. महज 16 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 98 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने कहा कि ‘दीदी ने शो में सच में आग लगा दी, लेकिन गलत जगह’, तो किसी ने कहा कि ‘जरा सा ओवर कॉन्फिडेंस कभी-कभी सालों की मेहनत पर पानी फेर देता है’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसा स्टंट करने से क्या फायदा, जिसमें आपकी जान जाने का खतरा हो’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘अब यह दीदी इसकी जिंदगी में कभी स्टंट नहीं करेगी’.
यहां देखें वीडियो
दीदी को लगा शो में थोड़ा तड़का लगाना है,
लेकिन तड़का उल्टा मुँह पे पड़ गया 😬🔥 pic.twitter.com/atvfmHWvUi— Bipin Yadav (@bipinyadav8933) October 18, 2025
