बांके बिहारी मंदिर में देहरी पूजा… स्वास्थ्य कारणों से नहीं पहुंचे प्रेमा… – भारत संपर्क

0
बांके बिहारी मंदिर में देहरी पूजा… स्वास्थ्य कारणों से नहीं पहुंचे प्रेमा… – भारत संपर्क

प्रेमानंद महाराज का परिकर आज दिवाली के मौके पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचा. यहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य लाभ की कामना की. आज दीपावली के शुभ अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में प्रेमानंद महाराज द्वारा देहरी पूजन किया जाना था लेकिन किसी कारणवश में नहीं आ पाए. लेकिन उनके ना आने के चलते उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भेजी और अपनी हाजिरी लगवाई.
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में प्रेमानंद महाराज के परिकर (प्रेमानंद महाराज के साथ रहने वाले लोग) ने हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य और गोस्वामी सेवायत दिनेश गोस्वामी के सानिध्य में देहरी पूजन किया. साथ ही प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की. प्रेमानंद महाराज के सबसे ज्यादा करीबी नवल नागरी बाबा, महामाधुरी बाबा और श्यामशरण बाबा आदि परिकर ने मिलकर डेहरी पूजन किया और मनोकामना मांगी. इस दौरान मंदिर में भारी भीड़ देखी गई.

सुख-समृद्धि की कामना की
देशभर में आज दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में लोग अपने अराध्य के समक्ष अपने सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं, मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई. प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण वो बांके बिहारी मंदिर में नहीं पहुंचे. उन्होंने अपने परिकर (प्रेमानंद महाराज के साथ रहने वाले लोग) को मंदिर में पूजा के लिए भेजा. इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा कर मनोकामना की. वहीं उनका मंदिर के गोस्वामी ने सम्मान किया.
मंदिर में परिकर का हुआ स्वागत
लगभग आधे घंटे चले देरी पूजन में परिकर ने राधा नाम का संकीर्तन भी किया. वहीं प्रेमानंद महाराज की एक छोटी सी तस्वीर भी बांके बिहारी महाराज के समक्ष भेंट की गई. क्योंकि महाराज के ना आने के कारण वह तस्वीर बांके बिहारी महाराज के समक्ष प्रस्तुत की गई जिससे कि उनकी मानसिक हजारी उपस्थित हो. वहीं दिनेश गोस्वामी द्वारा सभी परिकर के लोगों का पटका पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हरभजन सिंह ने पूछा- ये किसका बेटा है? आग की तरह फैली Photo – भारत संपर्क| कनाडा में भारतीय मूल के युवक पर हत्या का आरोप, 27 वर्षीय महिला मिली मृत, फरार आरोपी… – भारत संपर्क| Raigarh: 30 से लक्ष्मीनारायण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा उत्सव सप्ताह का भव्य आयोजन,… – भारत संपर्क न्यूज़ …