CBSE Single Girl Child Scholarship 2025: सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप…
सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप Image Credit source: Getty Images
CBSE Single Girl Child Scholarship 2025: अगर आप अपने माता-पिता की एकमात्र बेटी हैं, तो आपके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सिंगल गर्लचाइल्ड स्कॉलरशिप पाने का शानदार मौका है. बोर्ड ने इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद करने की घोषणा की है. इच्छुक छात्राएं 23 अक्टूबर 2025 से पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकती हैं. CBSE ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस जारी किया है ताकि अधिक से अधिक योग्य छात्राएं इस अवसर का लाभ उठा सकें. यह स्कॉलरशिप कक्षा 11 और 12 की छात्राओं के लिए है और इसका उद्देश्य प्रतिभाशाली और योग्य छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
आइये जानते हैं क्या है योग्यता…
क्या है योग्यता और शर्तें?
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन केवल उन्हीं छात्राओं द्वारा किया जा सकता है जिन्होंने क्लास 10th में कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों. इसके अलावा, छात्राओं की ट्यूशन फीस कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए 3,000 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होना चाहिए. एनआरआई छात्राओं के लिए ट्यूशन फीस अधिकतम 6,000 रुपये प्रति माह तय की गई है. परिवार की सालाना इनकम अधिकतम 8 लाख रुपये होनी चाहिए. 2024 में स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं को रिन्यूअल के लिए अलग से आवेदन करना होगा. सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि छात्रा अपने माता-पिता की एकमात्र संतान हो.
स्कॉलरशिप की राशि और आवेदन की प्रक्रिया
इस स्कॉलरशिप के तहत चयनित छात्राओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. आवेदन करते समय छात्राओं को अपने बैंक का नाम, खाता संख्या, IFSC कोड, बैंक का पता और सिग्नेचर आवेदन फॉर्म में भरना अनिवार्य है. बिना सिग्नेचर वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य योग्य छात्राओं को पढ़ाई में समर्थन देना और आर्थिक बोझ को कम करना है.
अगर आप भी इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं, तो फिर आप देर न करें और cbse.gov.in पर जाकर तुरंत आवेदन करें. यह अवसर आपकी उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक सहारा साबित हो सकता है.
यह खबर भी पढ़ें- EMRS Vacancy 2025: एकलव्य स्कूल शिक्षक भर्ती के लिए इस तारीख तक करें आवेदन, जानें पूरा भर्ती शेड्यूल
