Viral Video: मौत को मात देकर ट्रेन के सामने से अपनी जिंदगी बचा लाए बुजुर्ग, लोग बोले-…
रेलवे स्टेशन पर चचा ने किया खतरनाक काम Image Credit source: Social Media
रेलवे ट्रैक पर बैठना या उसके आसपास लापरवाही से घूमना बहुत खतरनाक होता है. रेल प्रशासन कई बार चेतावनी देता है कि ट्रैक के पास जाना सख्त मना है, लेकिन फिर भी कुछ लोग नियमों को नजरअंदाज कर अपनी जान जोखिम में डालते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ है, तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रेन उसकी ओर आती नजर आती है. जैसे ही ट्रेन करीब पहुंचती है, वह व्यक्ति अचानक उठकर तेजी से प्लेटफॉर्म पर चढ़ जाता है और उसकी जान बाल-बाल बच जाती है. यह पूरी घटना कुछ ही सेकंड में होती है, लेकिन इतने कम वक्त में भी जो कुछ दिखाई देता है, वह दिल दहला देने वाला है.
जा सकती थी ताऊ की जान
वीडियो की शुरुआत में एक बुजुर्ग शख्स रेल की पटरियों के बीच आराम से बैठा नजर आता है, मानो उसे आसपास के माहौल की कोई परवाह न हो. तभी ट्रैक के उस पार से एक ट्रेन पूरी रफ्तार में उसकी ओर बढ़ती दिखती है. कुछ ही क्षणों में ट्रेन उसके बिल्कुल पास पहुंच जाती है और तभी वह व्यक्ति बिजली की तरह उठकर प्लेटफॉर्म की ओर कूद जाता है. अगले ही पल ट्रेन वहां से गुजर जाती है. यह नजारा देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. अगर उस व्यक्ति को उठने में एक पल की भी देर होती, तो शायद उसकी जान नहीं बच पाती.
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई लोग उस वक्त घटना के गवाह बनते हैं. कोई व्यक्ति मदद के लिए आगे नहीं बढ़ता, बल्कि सब बस दूर से देखते रहते हैं. कुछ लोग तो मोबाइल निकालकर वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं. यह वाकया यह दिखाता है कि आज के समय में लोग मदद करने से पहले वीडियो बनाने को ज्यादा जरूरी समझते हैं.
यहां देखिए वीडियो
लगता हैं चाचा का यमराज के साथ उतना बैठना है। pic.twitter.com/tSca6gYr5m
— Anand Yadav (@Anand_thunder) October 21, 2025
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ यूजर्स इसे मनोरंजन के तौर पर देख रहे हैं और मजाकिया टिप्पणियां कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि “भाई का तो दिल बहुत बड़ा है” या “इतना शांत कैसे बैठा था?” जबकि कुछ ने इसे बेहद गंभीरता से लिया और व्यक्ति की हरकत को सीधी लापरवाही बताया.
