दरभंगा के जाले विधानसभा में BJP प्रत्याशी पर घड़ी बांटने का आरोप, गाड़ी…

0
दरभंगा के जाले विधानसभा में BJP प्रत्याशी पर घड़ी बांटने का आरोप, गाड़ी…
दरभंगा के जाले विधानसभा में BJP प्रत्याशी पर घड़ी बांटने का आरोप, गाड़ी जब्त

भारतीय जनता पार्टी.

दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी जीवेश मिश्रा पर मतदाताओं के बीच घड़ी बांटने का आरोप लगा है. बीजेपी प्रत्याशी जीवेश मिश्रा के नाम से निर्गत एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी संख्या में बीजेपी चिन्ह लगी घड़ियां और अन्य सामग्री पंपलेट बरामद की गईं. यह गाड़ी धनकौल जाने वाले मुख्य सड़क के मस्का बाजार से स्थानीय लोगों द्वारा रोकी गई.

बताया जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने स्वयं गाड़ी को रुकवाकर जांच की मांग की और आरोप लगाया कि यह घड़ियां मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बाटी जा रही थी.

स्कॉर्पियो को जब्त कर जांच शुरू

सूचना मिलते ही जाले पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो को जब्त कर जांच शुरू कर दी. वहीं इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए बीजेपी प्रत्याशी जीवेश मिश्रा ने आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से सामग्री मिली, उसका पूरा परमिट और बिल मौजूद है. यह सब प्रचार सामग्री है, जिसे कानूनी रूप से खरीदा गया है. विपक्ष बेवजह झूठा आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है.

कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन कमजोर

बीजेपी प्रत्याशी जीवेश मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन जनता के बीच कमजोर पड़ चुका है, इसलिए अब ऐसे ओछे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को थाने में खड़ा कर लिया है और बरामद सामग्री की जांच जारी है. चुनावी माहौल में इस घटना से स्थानीय राजनीतिक सरगर्मी और बयानबाजी तेज हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSSB Rajasthan VDO Exam 2025: राजस्थान वीडीओ परीक्षा 2 नवंबर को, जानें कब आएगा…| रायगढ़ में सनसनी: ट्रिनिटी ग्रैंड होटल में गेल इंडिया के GM तेजकुमार बड़ा की संदिग्ध… – भारत संपर्क न्यूज़ …| यूके में 20 साल की पंजाबी महिला से रेप, दरवाजा तोड़कर घर में घुसा था आरोपी – भारत संपर्क| पंडवानी एक ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ को विश्व में मिली पहचान – मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Kantara 1 BO: 25 दिन में पार नहीं कर सकी 600 करोड़, विदेश में लगाई सेंचुरी, 1000… – भारत संपर्क