VIRAL: दिल्ली मेट्रो में ‘हरियाणवी पटाखा’ का जलवा; स्कर्ट पहनकर घूमा शख्स, लोग बोले-…
दिल्ली मेट्रो में ‘स्कर्ट स्वैग’Image Credit source: Instagram/@lalitsingh159
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) एक बार फिर सुर्खियों में है. मेट्रो में यात्रियों की अजीबोगरीब हरकतों के बीच इस बार हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले फैशन डिजाइनर, स्टाइलिस्ट और कोरियोग्राफर ललित सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है. इस वीडियो में ललित सिंह ने दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन के भीतर स्कर्ट पहनकर न सिर्फ वॉक किया, बल्कि अपनी दिलकश अदाओं से पैसेंजर्स को हैरान कर दिया.
फैशन डिजाइनर ललित सिंह ने 18 अक्टूबर को अपना यह वीडियो ‘हरियाणवी पटाखा’ (Haryanvi Pataka) टाइटल के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लोगों का रिएक्शन देखने की बात कही.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ललित जैसे ही दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचते हैं, वहां मौजूद पैसेंजर्स उन्हें आंखें फाड़-फाड़कर देखने लगते हैं. हालांकि, ललित पूरे कॉन्फिडेंस के साथ प्लेटफॉर्म पर वॉक करते हैं और अपनी अदाओं से सबका ध्यान खींचते हैं. उनकी प्रोफाइल बताती है कि वह अक्सर लड़कियों की ड्रेसेस में खुद को फ्लॉन्ट करते हैं और अपने नए फैशन सेंस से फैंस को रूबरू कराते रहते हैं.
यह वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, और अब तक इसे 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं, कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स और उनके फॉलोअर्स ने उनके कॉन्फिडेंस और स्टाइल की जमकर तारीफ की है.
एक यूजर ने लिखा, उफ्फ! तेरी अदा. दूसरे ने ललित के जज्बे को सलाम करते हुए कहा, भाई तुम्हारे कॉन्फिडेंस को सैल्यूट है. ऐसा करने के लिए जिगरा चाहिए. एक अन्य यूजर ने तो यह तक कह दिया, ओ भाई इतनी अदा तो लड़कियों में भी नहीं होती, जितनी आप में है.
एक महिला यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, एक तो गजब का कॉन्फिडेंस, ऊपर से ये बंदा यार…क्या जान लोगे. लड़की होकर मुझे खुद पर शर्म आ रही है. ये अदाएं मेरे पास क्यों नहीं हैं.
