23 अक्टूबर के दिन विराट कोहली को रोकना मुश्किल… टीम इंडिया के लिए जीत की … – भारत संपर्क

0
23 अक्टूबर के दिन विराट कोहली को रोकना मुश्किल… टीम इंडिया के लिए जीत की … – भारत संपर्क

विराट कोहली का दिन है 23 अक्टूबर. (फोटो- PTI)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर 2025 को एडिलेड ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. पहले वनडे में हार के बाद 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है, क्योंकि सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी है. इस मैच में क्रिकेट फैंस की नजरें रन मशीन विराट कोहली पर टिकी हैं, जिन्हें एडिलेड ओवल में खेलना काफी पसंद हैं और वह जमकर रन भी बनाते हैं. वहीं, खास बात ये भी है कि 23 अक्टूबर के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार है.
विराट कोहली का दिन है 23 अक्टूबर
विराट कोहली ने इस तारीख को अभी तक 4 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और भारत ने इस दौरान एक भी मैच नहीं गंवाया है. चौंकाने वाली बात ये भी है कि वह इस तारीख को इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. विराट ने इस तारीख को पहला इंटरनेशनल मैच साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जो एक वनडे मैच था. उस मुकाबले में विराट कोहली ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली थी और भारत को जीत दिलाई थी.

इसके बाद वह 23 अक्टूबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेलने उतरे थे. लेकिन ये मैच बारिश में धुल गया था और विराट को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. वहीं, 23 अक्टूबर 2016 को विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में एक यादगार पारी खेली थी. उन्होंने नाबाद 154 रन बनाए थे और भारत को मुकाबला भी जितवाया था. इसके अलावा, 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत- पाकिस्तान मैच भी 23 अक्टूबर को ही खेला गया था. उस मुकाबले में विराट ने नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारत को यादगार जीत दिलाई थी. जिसे फैंस कभी भी भूला नहीं करते हैं. अब वह एक बार फिर इस तारीख को मैदान पर उतरने वाले हैं. ऐसे में फैंस उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं.
एडिलेड ओवल में दमदार रिकॉर्ड
सिर्फ तारीख ही नहीं, मैदान पर विराट कोहली का ही है. दरअसल, विराट कोहली ने एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में अभी तक 12 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 65 के औसत से 975 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक शामिल हैं. उन्होंने इस मैदान पर खेले पिछले दोनों वनडे मैचों में शामिल भी लगाए हैं. जो भारतीय फैंस के लिए बहुत अच्छे संकेत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क