ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट के सिस्टम इंजीनियर की लखनऊ में मौत, दिवाली पर दिल… – भारत संपर्क
इंजीनियर की मौत
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इंजीनियर आकाशदीप गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ये रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट में कार्यरत थे. आकाशदीप गुप्ता ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट के सिस्टम इंजीनियर थे. घरवालों ने बताया कि मंगलवार रात लखनऊ स्थित आवास पर आकाशदीप की अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा.
मंगलवार रात आकाशदीप की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तुरंत आलमबाग स्थित लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर आलमबाग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
दिल्ली में रहते थे आकाशदीप, दीपावली पर आए थे घर
आकाशदीप मूल रूप से लखनऊ के ओमनगर, आलमबाग के रहने वाले थे. वह अपनी पत्नी भारती गुप्ता के साथ दिल्ली में रहते थे, जहां वह DRDO में ब्रह्मोस मिसाइल प्रोजेक्ट में सिस्टम इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. उनकी पत्नी भारती दिल्ली में केनरा बैंक में कार्यरत हैं. दोनों की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी. दीपावली के अवसर पर आकाशदीप अपनी पत्नी के साथ लखनऊ अपने पैतृक घर आए थे.
आकाशदीप ने बीटेक में गोल्ड मेडल हासिल किया था
आकाशदीप के पिता कुलदीप गुप्ता, जो दो महीने पहले उत्तर प्रदेश पुलिस से रिटायर हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा बेहद होनहार था. आकाशदीप ने बीटेक में गोल्ड मेडल हासिल किया था. कुलदीप ने भावुक होते हुए कहा, “बेटा दिल्ली में पोस्टेड था. दीपावली पर बहू के साथ घर आया था. सबने मिलकर खुशी-खुशी त्योहार मनाया. रात में खाना खाकर सभी अपने-अपने कमरों में चले गए. कुछ देर बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. हम तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने बताया कि वह अब नहीं रहा.
आकाशदीप के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन हैं. उनकी अचानक मृत्यु से परिवार सदमे में है. परिजनों और पड़ोसियों के अनुसार, आकाशदीप मिलनसार और प्रतिभाशाली थे, जिन्होंने कम उम्र में ही अपने करियर में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की थीं. पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने कहा, “हम सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सटीक कारण पता चल सकेगा.”
