फ्रांस के लूव्र म्यूजियम में चोरी हुए करोड़ों के गहने क्या मिल पाएंगे? एक्सपर्ट्स की… – भारत संपर्क

0
फ्रांस के लूव्र म्यूजियम में चोरी हुए करोड़ों के गहने क्या मिल पाएंगे? एक्सपर्ट्स की… – भारत संपर्क

पेरिस के मशहूर लूव्र म्यूज़ियम में हुई सनसनीखेज ज्वेलरी चोरी के बाद तीन दिन बंद रहने के बाद बुधवार को म्यूज़ियम फिर से खोला गया. ये चोरी 19 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई थी. आठ मिनट में चोरों के एक गिरोह ने म्यूजियम में घुसकर आठ बेशकीमती ज्वेलरी आइटम उड़ा लिए.

जिनमें क्वीन मेरी-अमेलिया और क्वीन हॉर्टेंस का टियारा और नेकलेस, एम्प्रेस मैरी-लुइज़ का एमरल्ड सेट, और एम्प्रेस यूजिनी के दो गहने शामिल थे. चोरी की कुल कीमत लगभग 896 करोड़ आंकी गई है. लेकिन अब भी पुलिस के हाथ खाली हैं और सवाल यही है कि क्या ये अनमोल गहने कभी वापस मिल पाएंगे?

क्या ये गहने कभी वापस मिलेंगे?

बीबीसी की एक खबर के मुताबिक शायद इसमें बहुत देर हो चुकी है. डच आर्ट डिटेक्टिव आर्थर ब्रांड के मुताबिक, उम्मीदें बहुत कम हैं. उन्होंने बीबीसी से कहा कि संभावना है कि ये गहने अब तक तो तोड़-फोड़ दिए गए होंगे. सोना-प्लैटिनम पिघला दिया गया होगा और रत्न छोटे-छोटे हिस्सों में काटकर बेच दिए गए होंगे. इनका मानना है कि चोरी के बाद की सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि असली ऐतिहासिक आभूषणों को बाज़ार में बेचना लगभग असंभव होता है, इसलिए अपराधी उन्हें टुकड़ों में तोड़ देते हैं ताकि पहचान न हो सके.

उम्मीद बाकी है, लेकिन समय निकल रहा है

फ्रांसीसी पुलिस ने इंटरपोल समेत कई देशों की एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, गहनों के सलामत वापस मिलने की संभावना घटती जा रही है. आर्थर ब्रांड का कहना है, अगर गहने अब तक विदेश नहीं भेजे गए हैं, तो शायद कुछ उम्मीद बची है. लेकिन अगर उन्हें तोड़कर बेच दिया गया, तो ये इतिहास का वो हिस्सा होगा जो कभी वापस नहीं आएगा.

कैसे हुई ये हाई-प्रोफाइल चोरी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चोर एक ट्रक की मदद से लूवर म्यूजियम के दूसरी मंजिल पर पहुंचे. वहां एक खिड़की को काटकर उन्होंने अपोलो गैलरी में प्रवेश किया, जहां शाही आभूषणों का संग्रह रखा गया था. CCTV फुटेज और जांच रिपोर्ट्स के अनुसार ये चोर अच्छी प्लानिंग और टूल्स के साथ आए थे. इस पूरी घटना में उन्होंने कुल 8 बेशकीमती गहने चुराए. इनमें एक शाही नीलम हार, एक पन्ना हार, मिलते-जुलते झुमके और महारानी यूजनी द्वारा पहना गया एक हीरे जड़ा मुकुट भी शामिल है. एक चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि चोरों ने भागते समय एक मुकुट गिरा दिया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे जल्दी में थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क| मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे, यमुना का उदाहरण देकर मुजफ्फरपुर रैली में…| तालाब में डूबने से 7 माह के हाथी शावक की मौत, वन विभाग में हड़कंप, मृत शावक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …