India Women vs New Zealand Women Match Result: टीम इंडिया की सेमीफाइनल में … – भारत संपर्क
टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में ये तीसरी जीत हैImage Credit source: PTI
India Women vs New Zealand Women World Cup Match Result: भारत ने ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 53 रन (डकवर्थ-लुइस मेथड) से हरा दिया. टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के रिकॉर्डतोड़ शतक और यादगार साझेदारी के दम पर ये बड़ी जीत हासिल की. इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई, जबकि न्यूजीलैंड की उम्मीदें खत्म हो गईं.
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार 23 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम पर बड़ा दबाव था. टीम इंडिया अपने पिछले तीनों मैच हार गई थी और यहां उसे हर हाल में जीत की जरूरत थी. टीम इंडिया ने ऐसा ही किया और लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस तरह ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई. टीम इंडिया 2017 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है.
मंधाना-प्रतिका के शतक, जेमिमा भी चमकीं
इस मैच में भारतीय टीम की जीत की बुनियाद स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की 212 रन की हैरतअंगेज साझेदारी से ही तैयार हो गई थी. दोनों ने टूर्नामेंट में दूसरी बार 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की. पिछले लगातार दो मैच में 80 से 90 के बीच में आउट होने वाली उप-कप्तान और स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (109 रन, 95 गेंद) ने इस बार शतक जमाकर ही दम लिया. ये उनका इस वर्ल्ड कप में पहला और टूर्नामेंट के इतिहास में कुल तीसरा शतक था. वहीं उनके बाद प्रतिका (122 रन, 134 गेंद) ने भी अपने वर्ल्ड कप करियर का पहला शतक जमाया. इसके बाद प्लेइंग 11 में वापसी करने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स ने नाबाद 76 रन (55 गेंद) की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को 49 ओवर में 340 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
क्रांति-रेणुका ने किया न्यूजीलैंड का खेल खत्म
भारत के 48 ओवर पूरे होने के बाद बारिश आई थी, जिसके बाद मैच को 49 ओवर का किया गया था. टीम इंडिया की पारी पूरी होने के बाद बारिश दोबारा आई और फिर उसके लिए लक्ष्य को बदलकर 44 ओवर में 325 रन कर दिया गया. मगर उसकी शुरुआत ही खराब रही और दूसरे ओवर में ही क्रांति गौड ने सूजी बेट्स को पवेलियन लौटा दिया. न्यूजीलैंड को सबसे बड़ा झटका 10वें और 12वें ओवर में लगा. इन दोनों ओवर में रेणुका ने जॉर्जिया प्लिमर और फॉर्म में चल रही कप्तान सोफी डिवाइन (6) को बोल्ड कर दिया.
यहां से कीवी टीम वापसी की कोशिशें करती रहीं. उसके लिए एमेलिया कर्र, ब्रूक हालीडे और इसाबेला गेज ने कुछ अच्छी पारियां खेलीं और साझेदारियां की लेकिन ये काफी नहीं था और 44 ओवर में टीम 8 विकेट खोकर 271 रन तक ही पहुंच सकी. भारत के लिए रेणुका और क्रांति ने 2-2 विकेट लिए, जबकि प्रतिका, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा को 1-1 विकेट मिला. टीम इंडिया का आखिरी मैच बांग्लादेश से है, जिसके बाद साफ होगा कि सेमीफाइनल में उसका सामना किससे होगा.
