जंग का नया फ्रंट तैयार कर रहे ट्रंप? वेनेजुएला के पास तैनात किया दुनिया का सबसे बड़ा… – भारत संपर्क

0
जंग का नया फ्रंट तैयार कर रहे ट्रंप? वेनेजुएला के पास तैनात किया दुनिया का सबसे बड़ा… – भारत संपर्क
जंग का नया फ्रंट तैयार कर रहे ट्रंप? वेनेजुएला के पास तैनात किया दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोत

निकोलस मादुरो और ट्रंप

वेनेज़ुएला और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह धमकी कि वे वेनेज़ुएला में जल्द ही जमीनी कार्रवाई कर सकते हैं, अब हकीकत बनती दिख रही है. दरअसल, ट्रंप ने दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोत USS Gerald R. Ford को कैरिबियन सागर में तैनात कर दिया है.

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इस तैनाती पर सीधे आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका नई जंग रचने की कोशिश कर रहा है. मादुरो का कहना है कि उन्होंने वादा किया था कि फिर कभी जंग में नहीं उतरेंगे, लेकिन अब वे एक जंग बना रहे हैं.

क्यों इस युद्धपोत की तैनाती अहम है?

इस जहाज में 90 विमान ले जाने की क्षमता है और इसे भेजना अमेरिका की क्षेत्र में असामान्य सैन्य ताकत दिखाने की रणनीति माना जा रहा है. 2017 में कमीशन किया गया यह न्यूक्लियर पावर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर लगभग 1,100 फीट लंबा है. यूएस नेवी के अनुसार इसका वजन 1 लाख टन के करीब है और यह 34.5 मील प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकता है.

अमेरिका का कहना है कि यह तैनाती नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने और अंतरराष्ट्रीय अपराधियों पर कार्रवाई के लिए है.पेंटागन ने बताया कि इस कदम से अमेरिका की मौजूदा क्षमताओं में इज़ाफ़ा होगा, ताकि ड्रग्स की तस्करी को बाधित किया जा सके. लेकिन कई विशेषज्ञ इसे वेनेज़ुएला में तख्तापलट की तैयारी मान रहे हैं.

पहले भी हो चुके हैं हवाई हमले

सितंबर की शुरुआत से अमेरिका ने कम से कम 10 हवाई हमले किए हैं, जिनमें तस्करी के आरोप में नावों को निशाना बनाया गया. इन हमलों में 43 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, अमेरिका के ये हमले कानूनी रूप से विवादित हैं. अमेरिकी कांग्रेस के कई सदस्यों ने सवाल उठाया कि क्या राष्ट्रपति को बिना मंजूरी हवाई हमले करने का अधिकार है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप वेनेज़ुएला में ड्रग फैक्ट्रियों और तस्करी मार्गों को निशाना बनाने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अंतिम निर्णय अभी लिया जाना बाकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? – भारत संपर्क| छठ पूजा के लिए मशहूर हैं दिल्ली के ये 5 घाट, देखने लायक होता है नजारा| शुभमन गिल को अचानक क्या हुआ? लगातार 9 मैच में नाकाम हुए भारतीय कप्तान – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : 25 वर्षों की गौरवशाली कृषि यात्रा’ – भारत संपर्क न्यूज़ …| Amitabh Bachchan Film: जब अमिताभ ने सैफ की एक्स वाइफ संग मचाया धमाल, दे डाली… – भारत संपर्क