Satish Shah Death: एक्टर सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा… – भारत संपर्क

0
Satish Shah Death: एक्टर सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा… – भारत संपर्क
Satish Shah Death: एक्टर सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

सतीश शाह का निधन

Satish Shah Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर कॉमेडी एक्टर सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया. 74 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली. मिली जानकारी के मुताबिक, वो लंबे समय से किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और किडनी फेलियर के कारण उनका देहांत हो गया. मशहूर प्रोड्यूसर और IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने इस बात की पुष्टि की है.

सतीश शाह भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत के जाने-माने एक्टर थे. अशोक पंडित ने कहा, “सतीश शाह नहीं रहें. वो मेरे अच्छे मित्र थे. किडनी फेलियर के चलते उनका निधन हो गया है. अचानक उन्हें दर्द होने लगा और उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें दादर शिवाजी पार्क के हिंदुजा अस्पताल के जाया गया. वहीं उनका निधन हो गया.”

घर लाया जाएगा शव

सतीश शाह का ;चले जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.उनका शव बांद्रा के उनके कलानगर स्थित घर लाया जाएगा और फिर कल यानी 26 अक्टूबर को अंतिम संस्कार होगा. उन्होंने अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. टीवी के साथ ही साथ उन्हें फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीता था.

टीवी से मिली थी पहचान

सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने सेंट ज़ेवियर कॉलेज, मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर FTII (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में फिल्मों से की, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ से मिली, जिसमें उन्होंने हर एपिसोड में अलग-अलग किरदार निभाए थे. बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कल हो ना हो’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसी कई हिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल को दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की फुसफुसाहट बनी घरवालों पर आफत! सजा के… – भारत संपर्क| तुर्की में डोली धरती, 6.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता, तीन इमारतें ढहीं, दहशत में लोग – भारत संपर्क| Women’s World Cup Semifinal: 5 मैच में सिर्फ 99 रन वाली खिलाड़ी के भरोसे टी… – भारत संपर्क