Rain Alert In Bihar On Chhath: बिहार में छठ पर इन जिलों में हो सकती है…

0
Rain Alert In Bihar On Chhath: बिहार में छठ पर इन जिलों में हो सकती है…
Rain Alert In Bihar On Chhath: बिहार में छठ पर इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

छठ महापर्व

देशभर में आज छठ महापर्व के दूसरे दिन ‘खरना’ को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार में इसे सबसे ज्यादा उत्सुकता के साथ मनाया जाता है. बिहार में छठ को लेकर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. बारिश के कारण छठ घाटों पर कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. लोगों को इस दौरान फिसलन और जलभराव जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग ने अनुसार, बिहार में छठ के दौरान यानी 26 से 28 अक्टूबर के बीच कई जिलों में बारिश के बादल बनते नजर आ रहे हैं, जिससे बारिश हो सकती है. 27 और 28 को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. 27 तारीख को अर्घ्य के समय भी कई जिलों में बारिश हो सकती है. बारिश के अलर्ट को लेकर मौसम विभाग ने प्रशासन को छठ घाटों पर विशेष तैयारी करने को लेकर कहा है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो.

बारिश का अलर्ट

सुबह के समय धुंध और कोहरा बढ़ेगा, जिससे न्यूनतम तापमान 19 से 17 डिग्री सेल्सियस करने तक की संभावना है. बारिश के बाद मौसम में गिरावट आने की संभावना है. छठ के बाद यानी 30 और 31 अक्टूबर को लेकर भी मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में 30 अक्टूबर, जबकि सुपौल, किशनगंज, अररिया और मधेपुरा जिले के कुछ इलाकों में 31 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है.

छठ के दौरान बारिश की संभावना

इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है. छठ के दौरान कुछ इलाकों में होने वाली बारिश से घाटों पर पूजा के दौरान काफी परेशान हो सकती है. जलभराव और फिसलन साल भर के त्योहार का मजा किरकिरा कर सकती है. आने वाले परेशान को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पूरा करने में लगा हुआ है. छठ के दौरान राजधानी पटना समेत औरंगाबाद, भागलपुर, मुंगेर नालंदा, भभुआ, बांका, रोहतास जमुई, गया और खगड़िया, सहित जिलों में बारिश का अलर्ट है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिट्टी की झोपड़ी से पक्के घर तक : सन्ना गांव की महंती बेक की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| खंडवा में सड़क किनारे पड़ा मिला सोने-चांदी के गहने और कैश से भरा बैग, किसान… – भारत संपर्क| IND vs AUS: वनडे सीरीज के बीच लगी चोट, अब T20 में खेल पाएगा टीम इंडिया का य… – भारत संपर्क| 7 मिनट में ₹850 करोड़ की चोरी, पेरिस के लूव्र म्यूजियम केस में 2 गिरफ्तार – भारत संपर्क| कमजोर पड़ी ‘जंगल की रानी’, जेब्रा ने यूं दिखाया दम और बचा ली जान; VIDEO कर देगा हैरान