कमजोर पड़ी ‘जंगल की रानी’, जेब्रा ने यूं दिखाया दम और बचा ली जान; VIDEO कर देगा हैरान

0
कमजोर पड़ी ‘जंगल की रानी’, जेब्रा ने यूं दिखाया दम और बचा ली जान; VIDEO कर देगा हैरान
कमजोर पड़ी 'जंगल की रानी', जेब्रा ने यूं दिखाया दम और बचा ली जान; VIDEO कर देगा हैरान

शेरनी के चंगुल से छूटकर भागा जेब्राImage Credit source: X/@AmazingSights

जंगल की दुनिया में कुछ भी फिक्स नहीं होता. यहां सबकुछ अप्रत्याशित होता है यानी कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. कभी यहां कोई शिकारी किसी शिकार पर भारी पड़ जाता है तो कोई शिकार शिकारी के चंगुल से बचकर भाग निकलता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल, इस वीडियो में एक शेरनी जेब्रा का शिकार करती नजर आती है, लेकिन अगले ही पल जो कुछ हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया. शायद ही शेरनी ने भी ऐसा सोचा होगा कि जेब्रा कुछ ऐसा कदम उठाएगा.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल के एक खाली मैदान में शेरनी ने कैसे एक जेब्रा को अपना शिकार बनाया हुआ है. उसने शिकार की गर्दन को ही पकड़ लिया है, ताकि उसके बचने का कोई चांस ही न हो और देखकर ऐसा लगता भी है कि जेब्रा का अब बच निकलना असंभव है. कुछ सेकंड तक दोनों के बीच ये संघर्ष चलता है. एक तरफ जहां शिकारी की भूख होती है तो दूसरी ओर शिकार की जान बचाने की जद्दोजहद चलती है और आखिरकार जेब्रा शेरनी के चंगुल से निकल ही जाता है और तेज रफ्तार से भाग खड़ा होता है. इसीलिए कहा जाता है कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए.

शेरनी के चंगुल से छूटकर भागा जेब्रा

इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AmazingSights नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 26 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख कोई कह रहा है कि ‘सिर्फ किस्मत से नहीं, हिम्मत से जिंदा रहते हैं’, तो कोई कह रहा है कि ‘जेब्रा की ये दौड़ जिंदगी और मौत के बीच का सबसे सुंदर दृश्य है’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘ये वीडियो दिखाता है कि हर जानवर के अंदर जीने की जबरदस्त इच्छा शक्ति होती है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘जंगल में जीत हमेशा ताकतवर की नहीं बल्कि बहादुर की होती है’.

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेहरा चांद साचमेकगा, बाल करेंगे शाइन…इन 5 पत्तियों से बनाएं रेमेडीज| Gadar Actor: सनी देओल की ‘गदर’ के काजी ने क्यों छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री? – भारत संपर्क| Sarangarh News: उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने सारंगढ़ में किया निःशुल्क तेजस… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IIM CAT 2025 Admit Card Date: कैट परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड इस डेट को होगा…| मिट्टी की झोपड़ी से पक्के घर तक : सन्ना गांव की महंती बेक की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …