IND vs AUS: वनडे सीरीज के बीच लगी चोट, अब T20 में खेल पाएगा टीम इंडिया का य… – भारत संपर्क

0
IND vs AUS: वनडे सीरीज के बीच लगी चोट, अब T20 में खेल पाएगा टीम इंडिया का य… – भारत संपर्क

T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार की फिटनेस पर आया अपडेटImage Credit source: Janelle St Pierre/Getty Images
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला हिस्सा खत्म हो चुका है. सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे के साथ ही तीन मैच की सीरीज पूरी हो गई, जिसमें टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. मगर क्रिकेट एक्शन रुकने वाला नहीं है क्योंकि जल्द ही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज शुरू हो रही है. हालांकि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी की फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है. क्या वो इस सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं, इसका हर किसी को इंतजार है.
29 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये टी20 सीरीज शुरू होगी और नीतीश भी इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं. मगर इससे पहले उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है. असल में नीतीश वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे और शुरुआती दोनों मैच में वो प्लेइंग 11 में भी शामिल थे. मगर तीसरे मैच में वो नहीं खेल सके थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में बताया था कि नीतीश की जांघ में चोट है, जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया था.

T20 सीरीज खेल पाएंगे रेड्डी?
BCCI या टीम इंडिया की ओर से इसके बाद नीतीश की फिटनेस को लेकर कोई नया अपडेट नहीं आया है. मगर क्रिकबज की एक रिपोर्ट में अब नीतीश को लेकर ताजा जानकारी आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि नीतीश अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं लेकिन टी20 सीरीज तक उनके ठीक होने की उम्मीद है. अगर वो फिट होते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये बड़ी राहत की बात होगी क्योंकि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में नीतीश का होना टीम के लिए अहम है.
अय्यर कम से कम 3 हफ्ते तक बाहर
जहां तक श्रेयस अय्यर की बात है तो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज को फिलहाल सिडनी के अस्पताल में ही रखा गया है. अय्यर को सिडनी वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. एक बेहतरीन कैच लेते हुए अय्यर की पसलियों में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. शुरुआती रिपोर्ट्स में उनके बाईं ओर की पसलियों में झटका पाया गया है, जिसके चलते वो करीब 3 हफ्तों तक क्रिकेट एक्शन से दूर रह सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित : मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| मथुरा में बेटियों के साथ गंदी हरकतें करता था शख्स, अब बेटे और भतीजे ने मार … – भारत संपर्क| बिहार की सियासी लड़ाई अब ‘वक्फ’ पर आई, तेजस्वी के बयान पर संग्राम; NDA ने…| नेतन्याहू का ऐलान- गाजा में कौन सी इंटरनेशनल फोर्स आएगी, इजराइल तय करेगा – भारत संपर्क| चेहरा चांद साचमेकगा, बाल करेंगे शाइन…इन 5 पत्तियों से बनाएं रेमेडीज