Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की फुसफुसाहट बनी घरवालों पर आफत! सजा के… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की फुसफुसाहट बनी घरवालों पर आफत! सजा के… – भारत संपर्क
Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की फुसफुसाहट बनी घरवालों पर आफत! सजा के तौर पर पूरे घर को किया नॉमिनेट

असेंबली रूम में हंगामाImage Credit source: सोशल मीडिया

Bigg Boss 19 News: बिग बॉस 19 के घर में वीकेंड का वार के बाद एक नया दिन नॉमिनेशन के बड़े हंगामे के साथ शुरू हुआ. आज बिग बॉस ने खुद मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए लगभग पूरे घर को नॉमिनेशन की आग में झोंक दिया. वजह बनी कैप्टन मृदुल तिवारी और फुसफुसाहट करने वाले अभिषेक बजाज तथा अशनूर.

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में दिन की शुरुआत जहां शहबाज और मालती की हल्की नोकझोंक से हुई, वहीं फरहाना और तान्या ने मिलकर अभिषेक बजाज को चिढ़ाना शुरू कर दिया. दोनों ने अभिषेक से बार-बार पूछा कि क्या उनकी कोई एक्स वाइफ है, जिसका जिक्र वो घर में नहीं कर रहे हैं. अभिषेक लगातार इस बात से इनकार करते रहे. लेकिन, मामला तब बिगड़ा जब अभिषेक ने ये बात फुसफुसाकर अशनूर को बताई.

अशनूर और तान्या में हुई लड़ाई

अशनूर कौर ने सीधे तान्या मित्तल से पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रही हैं, जिस पर तान्या भड़क गईं. तान्या मित्तल ने नाराज होकर अभिषेक से साफ कह दिया कि अब से वो उनसे कोई मजाक नहीं करेंगी. डबल एलिमिनेशन के बाद घर में एक तरफ जहां कुनिका इमोशनल होकर बेघर हुई नेहल को याद कर रोती दिखीं, वहीं उन्होंने लोगों पर नेहल के जाने का सेलिब्रेशन करने का आरोप भी लगाया. इस दौरान नीलम ने उनका बचाव करते हुए कहा कि किचन में उन्हें छेड़ा न जाए.

आगे, फरहाना और प्रणित मोरे के बीच हमेशा की तरह गर्मागर्म बहस हुई. फरहाना ने अपनी पुरानी आदत के मुताबिक मड स्लिंगिंग (कीचड़ उछालना) शुरू किया, लेकिन घर का असली धमाका अभी बाकी था.

बिग बॉस का मास्टर स्ट्रोक

मालती और प्रणित जब बातें कर रहे थे, तभी बिग बॉस ने सबको असेंबली रूम में बुलाया और एक खास क्लिप दिखाई. ये क्लिप अभिषेक और अशनूर की थी, जिसमें वे बार-बार फुसफुसाकर बातें कर रहे थे और उनकी बात कुछ भी सुनाई नहीं दे रही थी. बिग बॉस ने बार-बार मना किया है कि घर में फुसफुसाहट की इजाजत नहीं है.

गुस्सा हुए बिग बॉस

अभिषेक और अशनूर की क्लिप दिखाने के बाद बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि क्या इस गलती के लिए अभिषेक और अशनूर को नॉमिनेट करना चाहिए. घर के सभी सदस्य दोनों को गलत बता रहे थे, लेकिन कोई भी फैसला लेने को तैयार नहीं हुआ. अंत में, बिग बॉस ने कैप्टन मृदुल से फैसला लेने को कहा, लेकिन वह भी इस टफ कॉल से पीछे हट गए.

पूरे घर को मिली सजा

कैप्टन मृदुल के फैसला न ले पाने पर बिग बॉस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. सजा के तौर पर, उन्होंने अभिषेक, अशनूर और कैप्टन मृदुल को छोड़कर घर के बाकी सभी सदस्यों को इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया. असेंबली रूम में इस सजा के ऐलान के बाद जमकर हंगामा हुआ. घरवालों ने इस गलती का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ना शुरू कर दिया. कुछ ने मृदुल की कैप्टेंसी पर सवाल उठाए, तो कुछ ने फुसफुसाने के लिए अभिषेक और अशनूर को जिम्मेदार ठहराया.

निशाने पर अभिषेक अशनूर

असेंबली रूम से बाहर निकलते ही फरहाना से लेकर नीलम तक, सभी कंटेस्टेंट्स ने अभिषेक और अशनूर पर हमला बोल दिया और उन्हें खरी-खोटी सुनाई. दबाव में आकर अशनूर ने तो सबको सॉरी भी कहा, लेकिन अभिषेक ने माफी मांगने से साफ मना कर दिया. इस बीच, गौरव खन्ना ने भी अशनूर को फुसफुसाने पर जमकर फटकार लगाई. नॉमिनेशन की इस बड़ी सजा ने अब घर का माहौल पूरी तरह से गर्मा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार के विकास के लिए 40.89 करोड़ के 13 का…- भारत संपर्क| November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…| Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …