Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव… जानें कैसा…

0
Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव… जानें कैसा…
Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव... जानें कैसा रहेगा आज पटना का मौसम

एआई जनरेटेड फोटो.

महापर्व छठ की धूम बिहार समेत पूरे देश में है. आस्था के इस बड़े उत्सव पर बिहार का मौसम के करवट बदलने का संकेत है मंगलवार को शाम के समय बारिश हल्की बारिश हो सकती है. इस बीच चक्रवाती तूफान मोंथा को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग ने राज्य के मौसम को लेकर क्या कहा है, ये जानने से पहले आइए जान लेते हैं कि आज राजधानी पटना का मौसम कैसा रहेगा.

28 अक्टूबर को पटना में सुबह का तापमान करीब 24° सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिन में मौसम धूप-छांव वाला रहने की संभावना है. बादलों की लुकाछिपी देखने को मिल सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 33° सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 27-28° सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मौसम के मिजाज को देखते हुए दिन में हल्के कपड़े पहनना सही रहेगा.

चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान

शाम-रात में ठंड महसूस हो सकती है. इसलिए मौसम के मिजाज को देखते हुए ही कपड़े पहनें. अब बात करते हैं चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान की. मौसम विभाग का कहना है कि 28 अक्टूबर की शाम/रात के दौरान चक्रवाती तूफान के मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की संभावना है. इस तूफान की अधिकतम गति 90-100 किमी प्रति घंटा से लेकर 110 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

30 और 31 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना

तट पर पहुंचने के बाद तूफान धीरे-धीरे कमज़ोर होकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा होते हुए उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर झारखंड की ओर बढ़ेगा. यह 30 अक्टूबर को झारखंड और आसपास के इलाकों में एक निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में पहुंच सकता है. इससे बिहार में 30 से 31 अक्टूबर के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. राज्य के उत्तरी और दक्षिणी भाग के जिलों में 30 और 31 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क| अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क| बिहार में कल रैलियों का रण…अमित शाह और राजनाथ सिंह 3-3 जनसभाओं को करेंगे…| Viral Video: स्कूल जाने से पहले बच्ची ने लिया गाय का आशीर्वाद, कही ऐसी बात बन जाएगा…| इन 5 देसी चीजों से नेचुरली मिलेगा बायोटिन, तेजी से बढ़ेंगे बाल