छठ पर बिगड़ा मौसम… दिल्ली से UP, बिहार और झारखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, … – भारत संपर्क

0
छठ पर बिगड़ा मौसम… दिल्ली से UP, बिहार और झारखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, … – भारत संपर्क

कई राज्यों में बारिश की संभावना
आज छठ महापर्व का आखिरी दिन है. आज व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. 36 घंटे का निर्जला उपवास अब जाकर खत्म होगा. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में छठ के मौके पर युमना किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है. मौसम विभाग की ओर से 28 अक्टूबर के लिए दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ऐसे में दिल्ली में बारिश के बाद ठंड बढ़ सकती है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दिल्ली में कोहरा छाने की संभावना है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड ने भी दस्तक दे दी है. अब छठ पर कई राज्यों में मौसम बिगड़ सकता है.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में 28 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे. वहीं 29 अक्टूबर से कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इनमें आगरा, कासगंज, खलीलाबाद, लखनऊ, हरदोई, चित्रकूट, चंदौली समेत कई इलाकों के नाम शामिल हैं. वहीं 30 और 31 अक्टूबर के लिए गोरखपुर, हमीरपुर, जौनपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी 29 अक्टूबर से प्रदेश का मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ का मौसम
बिहार में मौसम बिगड़ा हुआ है. छठ के मौके पर यानी 28 अक्टूबर को बिहार के कुछ इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 30 अक्टूबर से एक नवंबर तक राज्य में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 29 और से 31 अक्टूबर तक दिल्ली में बारिश के साथ -साथ आंधी-तूफान चलने की भी संभावना है. इस दौरान बिजली भी गिर सकती है. बिहार में चक्रवाती तूफान का असर दिखाई देगा. बिहार के दरभंगा, छपरा, गया, हाजीपुर, जमुई, मोतिहारी, मुजफ्फनगर, नालंदा, सुपौल, पटना और कटिहार में 30 अक्टूबर को भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना है. इसके साथ ही कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है
यही नहीं छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है. 29 और 30 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. 28 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 5 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश, बिजली कड़कने और तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क| अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क| बिहार में कल रैलियों का रण…अमित शाह और राजनाथ सिंह 3-3 जनसभाओं को करेंगे…| Viral Video: स्कूल जाने से पहले बच्ची ने लिया गाय का आशीर्वाद, कही ऐसी बात बन जाएगा…| इन 5 देसी चीजों से नेचुरली मिलेगा बायोटिन, तेजी से बढ़ेंगे बाल